घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट का सिलसिला सोमवार को टूट गया। आईटी और तेल शेयरों मे तेजी से बीएसई सेंसेक्स में करीब 100 अंकों का उछाल दर्ज किया गया। वहीं निफ्टी भी 18600 के पार पहुंच गया।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 99.08 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 62,724.71 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 179.26 अंक या 0.28 प्रतिशत उछल कर 62,804.89 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 38.10 अंक या 0.21 प्रतिशत तेजी के साथ 18,601.50 अंक के स्तर तक पहुंच गया।एचसीएल रहा टॅाप गेनर, पॅावर ग्रिड टॅाप लूजरसेंसेक्स पैक मे शामिल इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॅाजीज, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान के साथ लाभ में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर पॅावर ग्रिड, एलटी, मारुति, टाइटन, एचडीएफसी बैंक लाल निशान में नुकसान के साथ बंद हुए।दुनिया भर के शेयर बाजारों में रही तेजी


एशियाई बाजारों में टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं सियोल और शंघाई के शेयर बाजारों कारोबारी सौदे नुकसान के साथ किए गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव ट्रेंड के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को लाभ के साथ बंद हुए थे।कच्चे तेल का सौदा 72.91 डॅालर प्रति बैरल

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.54 फीसदी फिसल कर 72.91 डॅालर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को भारतीय बाजारों में 308.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। निवेशक सतर्क लेकिन सकारात्मक उम्मीदजियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि आंकड़ों के जारी होने वाले सप्ताह की वजह से निवेशक अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं, जिससे शेयर बाजार के सूचकांक में उतनी तेजी देखने को नहीं मिल रही है। ध्यान रहे कि इस वीक घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं। हालांकि निवेशक इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि भारतीय कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (सीपीआई) नियंत्रित रहेगी और फेडरल रिजर्व तथा बैंक ऑफ जापान (बीओजे) अपनी प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे। नायर ने कहा कि इसके अलावा घरेलू इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी), होलसेल प्राइज इंडेक्स इन्फ्लेशन, और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) अपनी प्रमुख ब्याज दरों की घोषणा करने वाला है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh