Stock Market Today Update: US-FED ब्याज दरों की टेंशन में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, IT स्टॉक्स में गिरावट जारी
मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today Update: कैपिटल गुड्स, ऑटो और एनजी शेयरों में देर से खरीदारी के बाद बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि निवेशकों ने बुधवार रात को घोषित होने वाले यूएस फेड ब्याज दर के फैसले से पहले सतर्क रुख अपनाया हुआ था। लास्ट टेडिंग आवर्स में खरीदारी के कारण 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 33.57 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 69,584.60 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 450.47 अंक या 0.64 प्रतिशत गिरकर 69,100.56 पर आ गया था। इसी तरह निफ्टी 19.95 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 20,926.35 पर पहुंच गया।
आईटी शेयर्स के ढहने से बाजार को नहीं मिला सपोर्ट
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और टाटा स्टील प्रमुख प्रॉफिट में रहे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस प्रमुख पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि टोक्यो पॉजिटिव जोन में बंद हुए। आज यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और मंगलवार को अमेरिकी बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए थे। बता दें कि ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 73.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को 76.86 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी, जो पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा काफी कम थी। सब्जियों और अनाज सहित खाद्य पदार्थों की कीमतों में मजबूती के कारण नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति अपने गिरावट के रुख को तोड़ते हुए तीन महीने के उच्चतम स्तर 5.55 प्रतिशत पर पहुंच गई, हालांकि यह आरबीआई के 6 प्रतिशत से कम के ईजी जोन के भीतर ही बनी हुई है।