Stock Market Today: बुधवार को तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद के बाद इंडियन शेयर मार्केट में आज फिर हल्‍की उछाल देखने को मिली है जिसका कारण डोमेस्टिक मार्केट के पॉजिटिव ट्रेंड और आयल प्राइस में लगातार गिरावट को बताया जा रहा है।

मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: वीक मार्केट ट्रेंड्स और फॉरेन फण्ड ऑउटफ्लो के बीच उथल-पुथल से गुजरते भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखी गयी है। जिसकी वजह से बुधवार को सेंसेक्स 33.21 प्वाइंट्स यानी 0.05% बढ़कर 64,975.61 पर बंद हुआ। दिन में इसने 65,124 तक की उछाल और 64,851.06 तक की गिरावट दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 36.80 प्वाइंट्स यानी 0.19% बढ़कर 19,443.50 पर बंद हुआ। बुधवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15% बढ़कर 81.73 USD प्रति बैरल तक पहुंच गया।

कौन बने आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
भारतीय शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स में बुधवार को 50-50 का माहौल देखने को मिला है। बुधवार को सेंसेक्‍स पैक में एशियन पेंट्स, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बड़ी उछाल के साथ बंद हुए। वही आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयरों में खासी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि एफआईआई ने मंगलवार को 497.21 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी। जियोजित फाइसेंस के विनोद नायर ने बताया है फेड चीफ की स्‍पीच के बाद से डोमेस्टिक मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड नजर आ रहा है और आयल प्राइस में लगातार गिरावट के चलते भी शेयर बाजार पॉजिटिव रूख में नजर आ रहा है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी दिखी गिरावट
बुधवार को फिर से एक बार एशियन मार्केट्स में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए है और बुधवार को यूरोपीयन मार्केट भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Posted By: Inextlive Desk