घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन फिसल कर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में नुकसान व एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में नकारात्मक रुख की वजह से भी इंडेक्स प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। आरबीआई के माॅनिटरी पाॅलिसी तथा अचानक बैंकिंग सिस्टम से कैश घटाने की घोषणा के बाद घरेलू बाजार में कमजोर रुख बरकरार रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 365.53 अंक या 0.56 प्रतिशत फिसल कर 65,322.65 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 413.57 अंक या 0.62 प्रतिशत नीचे 65,274.61 अंक के स्तर को छू गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 114.80 अंक या 0.59 प्रतिशत लुढ़क कर 19,428.30 अंक रह गया।एचसीएल टेक्नोलाॅजीजज सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर


सेंसेक्स पैक में शामिल इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर जबरदस्त बिकवाली की चपेट में आकर टूट गए तथा नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलाॅजीज, पावरग्रिड, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर बिकवाली के बावजूद मुनाफा कमाने में कामयाब रहे।इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 85.91 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजार में सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार फिसल कर बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नकारात्मक रुख के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को लाभ के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 331.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.57 प्रतिशत नीचे 85.91 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh