Stock Market Today Update: साल 2024 के पहले दिन सेंसेक्स, Nifty ने की फ्लैट शुरुआत, ऑल टाइम हाई से टकराकर वापस नीचे आया
मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में सेंसेक्स और निफ्टी ने 2024 में काफी फ्लैट शुरुआत की। एनर्जी, सर्विस और टेलीक्म्यूनीकेशन स्टॉक्स में कुछ खरीदारी के बाद 30-शेयर सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में, बीएसई सेंसेक्स धीमी शुरुआत के बाद 31.68 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 72,271.94 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 72,031.23 के निचले स्तर और 72,561.91 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो इसका लाइफटाइम इंट्राडे पीक है। इसी तरह निफ्टी 10.50 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 21,741.90 पर पहुंच गया। आपको याद दिला दें कि साल 2023 में, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत उछल गया और निफ्टी 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत चढ़ गया।
ये बने टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स चार्ट पर, नेस्ले, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो और आईटीसी बड़े गेनर्स रहे, जबकि इसके विपरीत, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर पिछड़ने वाले स्टॉक में सबसे आगे रहे। बता दें कि नये साल के मौके पर सोमवार को एशियाई और यूरोपीय बाजार बंद रहे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 77.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।