Stock Market Today: 1 मार्च का दिन इंडियन स्‍टॉक मार्केट के लिए कमाल का रहा शुक्रवार को बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स और निफ्टी ने करीब 2 परसेंट की उछाल के साथ एक नई ऊँचाई को छुआ।

मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: जीडीपी के पॉजिटिव डेटा और विदेशी फंड की वृद्धि से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को बड़ा उछाल आया और दोनों ही इंडेक्‍स डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी के साथ अपने नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए। शूक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,245.05 अंक या 1.72 प्रतिशत उछलकर 73,745.35 पर पहुंच गया जो इसका नया पीक है। दिन के दौरान, यह 1,318.91 अंक या 1.81 प्रतिशत बढ़कर 73,819.21 के रिकॉर्ड इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 355.95 अंक या 1.62 प्रतिशत चढ़कर 22,338.75 के नए हाई लेवल पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 370.5 अंक या 1.68 प्रतिशत बढ़कर 22,353.30 के अपने इंट्रा-डे रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी से इक्विटी बाजारों में खासी तेजी देखने को मिल रही है।

टाटा स्‍टील ने लगाई लंबी छलांग
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील 6 प्रतिशत से अधिक उछला जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील 4 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स अन्य प्रमुख लाभ में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा पिछड़ गए। 2023 के अंतिम तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर 8.4 प्रतिशत बढ़ी - जो डेढ़ साल में सबसे तेज़ गति है। नेशनल स्टेटिस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर में विकास दर पिछले तीन वर्षों में 7.6 प्रतिशत से अधिक थी, और इसने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) के अनुमान को 7.6 प्रतिशत तक ले जाने में मदद की। एक मंथली सर्वे में शुक्रवार को कहा गया कि घरेलू और बाहरी मांग के असर से फैक्ट्री उत्पादन और बिक्री में तेज बढ़ोतरी के बीच फरवरी में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि पांच महीने के टॉप लेवल पर पहुंच गई है। सीजनल एडजस्‍टेड एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जनवरी में 56.5 से बढ़कर फरवरी में 56.9 हो गया, जो सितंबर 2023 के बाद से सेक्टर की हेल्‍थ में सबसे मजबूत सुधार की ओर इशारा करता है।

शनिवार 2 मार्च को भी कर सकेंगे ट्रेडिंग
विदेशी बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 3,568.11 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत चढ़कर 82.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। बता दें कि इस शनिवार यानि 2 मार्च को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई डिजास्‍टर मैनेजमेंट चेक करने के लिए प्राइमरी साइट और रिकवरी साइट के बीच इंट्रा-डे स्विच करके टेस्टिंग करेंगे। इसके लिए शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में सुबह 9:15 से 12:30 के बीच करीब 2 घंटे का ट्रेडिंग सेशन रन होगा।

Posted By: Chandramohan Mishra