Stock Market Today: ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद अचानक भर-भराकर गिरे निफ्टी-सेंसेक्स, 30 में से सिर्फ यह स्टॉक बना गेनर
मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद गिरावट में ऐसे चले गए कि दोनों ही 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। इसको ऐसे भी कह सकते हैं तमाम निवेशकों ने हालिया रैली के जमकर प्रॉफिट बुकिंग भी की। बुधवार को अपने सभी शुरुआती लाभ को मिटाते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 930.88 अंक या 1.30 प्रतिशत टूटकर 70,506.31 पर बंद हुआ। सूचकांक ऊंचा खुला और बाद में 475.88 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 71,913.07 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालाँकि, पूरे ग्रुप में बिकवाली ने बैरोमीटर को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे खींच लिया और यह 70,302.60 के निचले स्तर तक चला गया था। इसी तरह निफ्टी 302.95 अंक या 1.41 फीसदी गिरकर 21,150.15 पर आ गया। दिन के दौरान यह 139.9 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 21,593 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
सिर्फ HDFC Bank बना इकलौता गेनर
सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स में एचडीएफसी बैंक को छोड़कर सभी 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए। टाटा स्टील में सबसे अधिक 4.21 फीसदी की गिरावट आयी. एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील में भी गिरावट आई। अकेला एचडीएफसी बैंक पूरे पैक में कुछ प्रॉफिट में बंद हुआ। एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग पॉजिटिव जोन में रहे जबकि शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि सभी ग्लोबल कॉम्पटीटर्स में उछाल का रुख होने के बाद भी, घरेलू बाजार में सेकेंड हाफ में तेज और अचानक बिकवाली देखी गई। यह मिड और स्मॉल-कैप शेयरों के ओवर वैल्यूशन में हालिया तेज रैली के बाद की मुनाफावसूली के कारण है। "कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने निवेशकों को मुनाफावसूली करने के लिए प्रेरित किया। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत उछलकर 79.83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 601.52 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। बुधवार के पूरे बाजार को देखें तो बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 3.42 प्रतिशत, बैंक निफ्टी 0.89 परसेंट और मिडकैप सूचकांक में 3.12 प्रतिशत की गिरावट आई।