Stock Market Today: गुरुवार के दिन भारतीय शेयर मार्केट में जोरदार हलचल देखने को मिली है बता दें कि क्रूड ऑइल के प्राइस में गिरावट और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में कमी आने की वजह से डोमेस्टिक मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है लेकिन मुनाफा वसूली के कारण गति नहीं पकड़ पा रहा है।

मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: गुरुवार के दिन शेयर मार्केट को कोई भी ट्रिगर प्‍वाइंट नहीं मिला, जिसके कारण मार्केट उठापटक के बीच फ्लैट ही बंद हुआ। आज मार्केट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। बता दें कि आज सेंसेक्स सिर्फ 5.43 प्वाइंट्स यानी 0.01 % घटकर 66,017.81 पर बंद हुआ। पूरे ट्रेडिंग सेशन के दौरान इसमें 66,235.24 तक की बढ़त देखने को मिली थी। दूसरी ओर निफ्टी 9.85 प्वाइंट्स यानी 0.05 % गिरकर 19,802 पर बंद हुआ। आज के दिन ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.50% घटकर 80.73 USD प्रति बैरल तक पहुंच गया।

कौन रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट में मिला जुला माहौल देखने को मिला है। 30 शेयर्स वाले सेंसेक्‍स पैक में मामला 50-50 का रहा। इनमें इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के स्टॉक्स में खासी उछाल देखने को मिली। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिली। बता दें कि एफआईआई ने बुधवार को 306.56 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

इंटरनेशनल मार्केट रहा ग्रीन जोन में
गुरुवार को एशियन मार्केट्स में सियोल, शंघाई और हांगकांग में उछाल देखने को मिली जबकि टोक्यो रेड जोन में बंद हुआ है। आज यूरोपीय मार्केट भी मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। वैसे बुधवार को अमेरिकी बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए थे। आज बाजार के रुख को देखकर
जियोजित फाइसेंस के विनोद नायर ने बताया है कि क्रूड ऑइल के प्राइस में गिरावट और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में कमी आने की वजह से डोमेस्टिक मार्केट में बढ़त देखने को मिली है, लेकिन कई नए IPO के कारण इंवेस्‍टर्स मुनाफा वसूली भी कर रहे हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra