Stock Market Today: काफी उतार-चढ़ाव के बाद शुक्रवार को Nifty मामूली गिरावट के साथ हुआ बंद
मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: शुक्रवार के दिन भारतीय शेयर मार्केट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि पिछले कई दिनों से मार्केट फ्लैट ही बंद हो रहा था। आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण यह गिरावट देखने को मिली है। अनस्टेबल ट्रेड के चलते आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 47.77 प्वाइंट्स यानी 0.07 % गिरकर 65,970.04 पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसमें 207.59 प्वाइंट्स की उछाल देखने को मिली थी।। वही निफ्टी 7.30 प्वाइंट्स यानी 0.04 % लुढ़क कर 19,794.70 पर बंद हुआ। शुक्रवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 % बढ़कर 81.57 USD प्रति बैरल तक पहुंच गया।
कौन बने आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शुक्रवार को स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव तो काफी रहा, लेकिन क्लोजिंग के वक्त यह थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स में उछाल देखने को मिली हैं। वहीं दूसरी तरफ एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर्स में गिरावट नजर आयी। बता दें कि एफआईआई ने गुरुवार को 255.53 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।
यूरोपीय बाजार ज्यादातर सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को एशियन मार्केट्स में टोक्यो में उछाल देखने को मिली जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए है। आज यूरोपीय मार्केट भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे, हालांकि अमेरिकी बाजार गुरुवार को थैंक्सगिविंग हॉलिडे के कारण बंद थे।