Stock Market 23rd May Update: Sensex और Nifty ने ऑल टाइम हाई को किया पार, RBI द्वारा हाइएस्ट डिविडेंड की घोषणा से खूब उछला बाजार
मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today 23 May Update: बैंकिंग, ऑयल और ऑटो शेयरों में तेज खरीदारी और आरबीआई द्वारा सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड देने की घोषणा करने के बाद गुरुवार को बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 1.6 प्रतिशत से अधिक बढ़कर नए लाइफ टाइम हाई पर बंद हुए। 29 जनवरी के बाद से अपने हाइएस्ट लेवल 75,000 के स्तर को फिर से हासिल करते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद के मुकाबले 1,196.98 अंक या 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,418.04 के ओवरऑल टॉप पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 1,278.85 अंक या 1.72 प्रतिशत बढ़कर 75,499.91 के अपने हाइएस्ट इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह पूरे दिन के दौरान एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड 23,000 अंक के करीब पहुंच गया। यह 369.85 अंक या 1.64 प्रतिशत बढ़कर 22,967.65 पर पहुंच गया। दिन के दौरान, यह 395.8 अंक या 1.75 प्रतिशत उछलकर 22,993.60 पर पहुंच गया - जो इसका इंट्रा-डे रिकॉर्ड टॉप है।
सेंसेक्स के 30 में से 27 स्टॉक रहे प्रॉफिट में
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में रहीं।
जबकि सन फार्मा, पावरग्रिड और एनटीपीसी पिछड़ गए। भारतीय रिज़र्व बैंक 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2.1 लाख करोड़ रुपये का लाभांश देगा, जो बजट की अपेक्षा से दोगुना है, जिससे नई सरकार के कार्यभार संभालने से पहले राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। देश के केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, आरबीआई बोर्ड ने बुधवार को अपनी 608वीं बैठक में डिविडेंड सरप्लस के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। आरबीआई द्वारा सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये के लाभांश को मंजूरी देने के बाद इक्विटी बाजार में उत्साह नजर आया और सेंसेक्स के 30 में से 27 स्टॉक प्रॉफिट में बंद हुए।
चुनाव के नतीजों से बाजार भर सकता है नई उड़ान
एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रमुख-फंडामेंटल और क्वांटिटेटिव रिसर्च, नीरज चदावर ने कहा है कि अगर चुनाव के नतीजे बाजार की मौजूदा उम्मीदों के अनुरूप रहते हैं, तो हमें उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो हरे निशान में बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि वॉल स्ट्रीट बुधवार को गिरकर बंद हुआ था। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत चढ़कर 82.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 686.04 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।