तो वर्ल्ड कप 2015 के बाद ऑस्ट्रेलिया के फुल टाइम कैप्टन बन सकते हैं स्मिथ
हाल ही में टैस्ट क्रिकेट और वन डे क्रिकेट में डैब्यु के बाद शानदार परफार्मेंस देने के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ को 'प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड और उनका फर्स्ट 'एलन बॉर्डर मेडल' दिया गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन माइकल क्लार्क के अनफिट होने के बाद उन्हें इंडिया के अगेंस्ट टैस्ट मैच की कैप्टनशिप सौंपी गई जिसमें उनका परफॉर्मेंस बतौर बैटसमैन और कैप्टन दोनों तरह से बेहतरीन रहा. उनके इसी खेल ने उनके लिए शानदार फ्यूचर के दरवाजे खोल दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट बोर्ड अब उन्हें क्रिकेट के सारे फॉरमेंट्स में कैप्टन बनाने के बारे में सोच रहा है.
माइकल क्लार्क भले ही 14 फरवरी से शुरू हो रहे वर्ल्डं कप के लिए फिट होने की टाइम लिमिट तक टीम में वापसी कर लें, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कई ऑफीशियल्स 50 ओवर के इस रेस्पेक्टेड कंप्टीशन के बाद स्टीवन स्मिथ को फुल टाइम कैप्टन बनाने पर डिस्कशन कर रहे हैं. क्लार्क के लगातार फिटनेस से जूझने और इंडियन टीम के टुअर के दौरान कांटीन्यूअसली अन अवेलेबल रहने से क्रिकेट आस्ट्रेलिया को टेस्ट और वनडे में कैप्टनशिप को लेकर डिफरेंट आप्शनंस का इस्तेमाल करना पड़ा और अब पता चला है कि बोर्ड ऑफीशियल्स इस साल इंग्लैंड के एशेज दौरे से पहले कैप्टनशिप का परमानेंट साल्यूशन चाहते हैं.
र्सोसेज ने बताया कि 33 साल के क्लार्क के टीम में रहने के लिए आइडियल कंडीशन यह होगी कि वर्ल्ड क्लास बैटसमैन होने के कारण फिट होने पर वह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहें, लेकिन स्मिथ की कैप्टनशिप में खेलें.