स्टीव जॉब्स का घर बना ऐतिहासिक धरोहर
कैलीफ़ोर्निया स्थित जिस घर से स्टीव जॉब्स ने ऐपल कंप्यूटर की शुरुआत की थी, उसे सिलिकॉन वैली के इतिहास आयोग ने ऐतिहासिक स्थल की संज्ञा दी है.लॉस आल्तोस स्थित उनके इस घर की संरचना और बनावट को यथावत रखा जाएगा. इसमें किसी फेरबदल की स्थिति में आयोग निरीक्षण कर सकेगा.स्टीव जॉब्स ने एपल कंपनी की बुनियाद अप्रैल 1976 में रखी. साल 2011 में 56 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई.घर बना ऐतिहासिक धरोहर
घर को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करने का फ़ैसला सभी अधिकारियों की सहमति से लिया गया. हालांकि इस दौरान आयोग के एक अधिकारी उपस्थित नहीं थे.आयोग के कर्मचारी संपर्क अधिकारी ज़ैकरे डहल ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "इस निर्णय पर समाज के लोग गर्व महसूस कर सकते हैं."
स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज़नियाकी और ऐपल कंपनी की पहली टीम के लोगों ने मिलकर सिलिकन वैली के गराज में ऐपल का 100 एपल आई कम्प्यूटर बनाया था. इसके बाद कंपनी क्यूपरटिनों में स्थानांतरित हो गई.ज़ैकरे डहल ने बताया कि वर्तमान में स्टीव जॉब्स की सौतली माँ उस घर में रहती हैं.