फिजिक्‍स में क्‍वांटम थ्‍योरी पर रिचर्स करने वाले साइंटिस्‍ट स्‍टीफन हॉकिंग ने एक बड़ा खुलासा किया है। हॉकिंग का कहना है कि ब्‍लैक होल में जब कोई इंफॉर्मेशन जाती है तो वह कभी खत्‍म नहीं होती बल्‍िक वह उसके अल्‍टरनेटिव यूनिवर्स में जाकर स्‍टोर हो जाती है।

ब्लैकहोल को लेकर नई थ्योरी
जैसा कि माना जाता है कि ब्लैकहोल के अंदर जो भी चीज जाती है वह कभी वापस नहीं आ सकती। लेकिन महान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने इस ब्लैकहोल की अनंतता को लेकर सवाल खड़े कर दिए। जी हां हॉकिंग का कहना है कि, उन्होंने एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया है जिसके जरिए ब्लैकहोल में भेजी जाने वाली किसी भी इंफॉर्मेशन को वापस बारह लाया जा सकता है। हॉकिंग की इस नई थ्योरी के मुताबिक, ब्लैक होल में जाने वाली सभी सूचनांए कहीं गायब नहीं होती बल्िक अल्टरनेटिव यूनिवर्स में जाकर स्टोर हो जाती हैं।
मिल सकता है सॉल्यूशन
स्टॉकहोम में स्िथत KTH Royal Institute of Technology में साइंटिस्टों को लेक्चर दे रहे प्रोफेसर हॉकिंग ने ब्लैकहोल को लेकर अपनी नई थ्योरी को डिस्क्राइब किया। जिस तरह दुनियाभर के साइंटिस्टों के लिए ब्लैकहोली एक मिस्ट्री बना हुआ है। ऐसे में हॉकिंग की यह थ्योरी उनके सवालों को सॉल्यूशन निकाल सकती है। क्वांटम मैकेनिज्म के सिद्धांत के अनुसार, ब्लैकहोल को लेकर हम यह सोचते हैं कि एक चीज है जो वास्तिवकता में तो है, लेकिन वह दिखाई नहीं देती। हालांकि यह प्रॉब्लम पिछले 40 सालों से भौतिकशास्त्रियों के लिए एक पहेली बनी हुई है।
हॉकिंग से पहले इन्होंने भी किया था दावा
वैसे स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैकहोल की मिस्ट्री को सुलझाने का मैकेनिज्म तैयार कर लिया है। लेकिन इससे पहले भी एक फिजिक्स प्रोफेसर डेजेन स्टोकोविक ने इसी तरह का दावा किया था। उनका कहना था कि, ब्लैक होल में जाने वाली सभी इंफॉर्मेशन कभी भी खत्म नहीं होती। अप्रैल 2015 में डेजेन ने कहा था कि, ब्लैकहोल में जाने वाली सभी पार्टिकल या इंफॉर्मेशन न तो डिलीट होती है और न ही गायब होती है।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari