तमिलनाडु केरल और पुडुचेरी में हुए चुनावों के शुरुआती रूझानों से अब परिणामों का आकलन किया जाने लगा है। ऐसे में रूझानों पर नजर डाले तो 5 राज्‍यों में कांग्रेस गठबंधन को कोई खास फायदा नहीं दिख रहा है। वहीं तमिलाडु में जयललिता की अन्नाद्रमुक 120 सीटों से मैदान में हैं। जबकि केरल में लेफ्ट 79 सीटों पर आगे चल रहा है।


कांग्रेस को मायूसीतमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के रुझानों से यह साफ हो रहा है कि तमिलनाडु में एक नया इतिहास बनने जा रहा है जहां 27 साल बाद कोई सत्ताधारी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं केरल में भी कांग्रेस से सत्ता छिनने जा रही है जहां लेफ्ट लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। हालांकि पूरी तस्वीर दोपहर 12 बजे तक यह साफ हो जाएगी। क्षेत्रीय राजनीति के लिहाज से इन नतीजों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन चुनाव के परिणामों का असर राज्यसभा की सीटों पर भी पड़ेगा।जयललिता आगे


तमिलनाडु में 202 सीटों से प्राप्त शुरूआती रुझानों में करूणानिधि के डीएमके वाला गठबंधन 81 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि जयललिता की अन्नाद्रमुक 120 सीटों और भाजपा 1 सीट पर आगे चल रही है जबकि 1 पर अन्य आगे चल रहे हैं। चुनाव के बाद आए विभिन्न एक्जिट पोल में कहा जा रहा था कि तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा में अन्नाद्रमुक की अगुवाई कर रही मुख्यमंत्री जयललिता और द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन में कड़ी टक्कर हो सकती है।लेफ्ट हो सकता सत्तासीन

केरल में सभी 140 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें लेफ्ट को बढत मिलती हुई दिखाई दे रही है जो अभी 79 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं 52 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है जबकि भाजपा 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं 8 सीटों पर अन्य बढत बनाए हुए हैं।21 सीटों के रुझानपुडुचेरी में रंगास्वामी की वापसीकेंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 30 सीटों में से 21 के रुझान आ गए हैं जिसमें फिलहाल 09 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है जबकि 11 सीटों पर एआइएनआरसी बढ़त बनाए हुए है और 1 सीट पर अन्य बढ़त बनाए हुए है। एग्जिट पोल की मानें तो यहां कांग्रेस को जीत मिलने की उम्मीद है जहां उसके और डीएमके के गठबंधन के सत्ता में आने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra