चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का मुख्य चुनाव आयुक्त ने एेलान कर दिया है। आइए जानें राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मिजोरम आैर तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी...


कानपुर। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओ पी रावत ने आज प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में चुनाव होंगे। वहीं मध्य प्रदेश और मिजाेरम में एक दिन और राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। इन सभी राज्यों में 11 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शिमोगा, कर्नाटक में बेल्लारी और मंड्या में 3 नवंबर को उप-चुनाव कराए जाएंगे। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।  छत्तीसगढ़ यहां दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 12 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश 28 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाएंगे जाएंगे।मिजोरममिजोरम में भी 28 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाएंगे जाएंगे।
राजस्थान वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां 7 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे। तेलंगानातेलंगाना में भी 7 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे।

चढ़ा है चुनावी बुखार, कर रहे हद पार

Posted By: Shweta Mishra