Startup Idea: अपनी 'फुलवारी' से खूबसूरत बनाते हैं आपकी बगिया
features@inext.co.inKANPUR: इंटर पासआउट होने के बाद जब यूथ्स आगे के एंट्रेंस एग्जाम्स के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं, उसी एज में दिल्ली के छह यूथ्स ने गाडर्निंग बिजनेस को स्टार्ट करने का मन बनाया। अपने साइंस प्रोजेक्ट से इंस्पायर्ड हो ये यूथ चल पड़े लोगों की बगिया सजाने। ऐसे बनाई टीम क्लास 12 के स्टूडेंट 17 वर्षीय वंशज छाबड़ा के आइडिया से प्रभावित हो इनके दोस्त अनुष्का चक्रवर्ती, ईशान गोयल, श्रेयांश जैन, मानवी सिदाना और स्तुति सारिया भी उनके साथ इस प्रोजेक्ट में शामिल हो गए और अपना स्टार्टअप शुरू किया।ऐसे करते हैं काम इनकी टीम अनट्रेंड गार्डनर्स की प्राब्लम्स दूर करते हैं। इस समय फुलवारी सोशल मीडिया ऐप्स वाह्टसऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक की हेल्प से अपने ऑपरेशंस मैनेज करती है।ऐसे बनते हैं औरों से अलग
वंशज के स्टार्टअप के लिए मार्केट में काफी सारे चैलेंजेस थे। उनके कॉम्पटीशन में कई कंपनियां पहले ही मौजूद हैं जो प्लांट डिलीवरी का काम करती हैं, लेकिन इनकी फुलवारी उनसे अलग है क्योंकि ये प्लांट डिलीवरी के साथ उन्हें प्लांटेशन और उसकी सेफ्टी के बेस्ट आइडियाज भी देते हैं।Startup Idea: घर बैठे डॉक्टर्स की कंसल्टेंसी प्रोवाइड करता है डॉ. इंस्टा
Startup Idea: 'वेकफिट' के जरिए आईआईटियंस अच्छी नींद में कर रहे हेल्पऐसे आया आइडिया फुलवारी के फाउंडर वंशज को इस स्टार्टअप का आइडिया आया अपने आसपास की दुनिया से। उन्होंने देखा कि उनके इर्द-गिर्द जितने भी लोग बागवानी करते हैं वे बेहद अनप्रोफेशनल थे। उस वक्त वंशज अपनी स्टडीज के प्रेशर को लेकर इस स्टार्टअप पर कुछ कर नहीं सकते थे। ऐसे में उन्होंने यंग एंटरप्रन्योरशिप अवॉड्र्स की मदद ली और अप्लाई कर दिया। अपने आइडिया के साथ उनकी टीम इसमें क्वालिफाई कर गई। तब इनकी टीम ने फैसला किया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट को रोकना नहीं है।