इस भागती-दौड़ती ज़िन्दगी में क्या आपने कभी सोचा है कि काश आपके निजी काम कोई और कर दे।
ऐसे में लोगों की ज़िंदगी को आसान बनाने के लिए कुछ नए लेकिन अनोखे बिज़नेस सामने आ रहे हैं।इस वेबसाइट के स्टाफ़ आपके रोज़मर्रा के काम जैसे कि बिजली का बिल भरना या किराने का सामान घर पहुंचाना इत्यादि, कर देते हैं। यह वे काम हैं जिनके लिए आपको अपनी व्यस्त दिनचर्या से अलग समय निकालना पड़ता है। 30 वर्षीय भरत अहिरवार के बिज़नेस आइडिया ने इस परेशानी का हल ढूंढ लिया है। वे कहते है, "ये भारत की पहली ऐसी कंपनी है जो आपके रोज़ के कामों के लिए एक आदमी उपलब्ध करवाती है फिर चाहे किसी के लिए तोहफ़ा पंहुचाना हो या फिर आपके घर में छूटा कोई दस्तावेज़ आपके दफ़्तर ले जाना हो- हम वह काम उसी दिन दिए गए समय में पूरा करते हैं।"
अगर आप किसी नए शहर जा रहे हैं और आपको किसी स्थानीय निवासी के साथ शहर घूमने का मौक़ा मिले तो यह एक अलग अनुभव होगा।इसी थीम पर साल 2014 में दिल्ली में ध्रुव राज आनंद ने 'सीक शेर-पा' नाम से एक 'टूर गाइड' वेबसाइट और मोबाईल ऐप शुरू की।
50 लाख़ के निवेश पर बनी यह कंपनी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के बाद अब भारत के 15 और शहरों में अपना काम शुरु करने वाली है।
'मटरफ़्लाई'वो कहते हैं, "हमारे ऐप के ज़रिए आप अपने आसपास ऐसे लोगों के बारे में जान सकते हैं जो आपके साथ खाना बांटने को तैयार हैं। इसके लिए हम कोई चार्ज नहीं करते लेकिन यूज़र चार्ज़ कर सकता है।"न्यूयॉर्क से भारत काम करने आई श्रेया ने इस ऐप का इस्तेमाल किया है और वो बताती हैं कि इस ऐप के ज़रिए कई बार उन्होंने आस-पड़ोस के घरों में बन रहे खाने का ज़ायक़ा लिया है।
फ़िलहाल इस ऐप में एक लाख रूपए लगा चुके अक्षय इसके डेटाबेस को बड़ा करने में जुटे हुए हैं और क्योंकि मामला खान पान से जुड़ा है तो उन्हें कई सरकारी संस्थाओं से इसके लिए मंज़ूरी लेनी पड़ रही है।
Posted By: Satyendra Kumar Singh