Hollywood blockbuster space fantasy film Star Wars Episode I: The Phantom Menace will be in 3D now. this is declared by LucasFilm which is the base production company of Star Wars. Its 3D version is expected to be released in 2012 starting. The conversion from 2D to 3D will be done by Lucas's award winner company Industrial Light & Magic ILM . Audience would have to use Real 3D glass to watch this movie.


1999 में आई हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फंटैसी फिल्म Star Wars Episode I: The Phantom Menace ने अन्तर्राष्ट्रीय दर्शकों के बीच जो लोप्रियता हासिल की वो किसी से छिपी नहीं है. आज भी तकनीकि फिल्मों के शौकीनों के बीच इस फिल्म की काफी चर्चा होती है. हालांकि स्टार्स वार्स फिल्म की सीरीज़ में कई फिल्में बाद में भी लॉंच हुईं, लेकिन जॉर्ज ल्यूकस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार जो एक अन्तरिक्ष युद्ध शुरू हुआ था, उसे दर्शकों के बीच सबसे अधिक लोकप्रियता मिली. इस फिल्म का औसतन बिज़नेस 924,317,558 डॉलर का रहा.
करीब 12 साल बाद अब इस फिल्म की निर्माता कम्पनी Lucasfilm ने एक बार फिर यह फैसला किया है कि Star Wars Episode I: The Phantom Menace को वे 2012 में एक बार फिर लॉंच करेंगे लेकिन इस बार यह फिल्म होगी, पूरी तरह 3D में. हमें खुशी है कि इस फिल्म को 3D में कन्वर्ट करने में हमारी मोशन पिक्चर स्पेशल इफेक्ट्स कम्पनी Industrial Light & Magic (ILM) ही मुख्य भूमिका निभाएगी.


Twentieth Century Fox and Lucasfilm कम्पनी ने कहा है कि हम इस फिल्म के वास्तविक तकनीकि रूप और कलात्मकता का पूरा ख्याल रखते हुए ही इसे 3D लुक देंगे. हमें काफी समय से इसका इन्तेज़ार था कि स्टार्स वार्स सीरीज़ फिर से सिनेमा के पर्दे पर साकार, वो भी नए रूप में. कम्पनी की ओर से कहा गया कि किसी भी फिल्म को 3D लुक देने के लिए उसका मूल रूप से ही 3D के अनुसार ही शूट होना ज़रूरी होता है. ऐसे में हमें राहत है कि स्टार्स वार्स फर्स्ट काफी हद तक ग्रीन स्क्रीन पर शूट की गई है, जो फिल्म को 3D में ट्रान्सलेट करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को Real 3D Glass का प्रयोग करना होगा.  कम्पनी इस बात से काफी उत्साहित है कि लोग young Anakin Skywalker कैरेक्टर को जब 3D में देखेंगे. तो उनका कैसा रिसपॉन्स होगा. यह 3D फिल्म कब तक दर्शकों तक पहुचेगी, इस बारे सम्भावना यह है कि इसका 3D वर्जन 2012 के शुरूआती महीनों में रिलीज़ होगा.

Posted By: Chandramohan Mishra