स्टार वार्स 7 ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी एक अरब डालर कमाने का रिकॉर्ड बनाया
महज 12 दिन में कमाये एक अरब हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार्स : द फोर्स अवेकंस’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने सिर्फ 12 दिनों में एक अरब डॉलर (6615 करोड़ रुपये) की कमाई कर डाली है। स्टार वार्स ने सबसे तेजी से एक अरब के आंकड़े को छूने का नया कीर्तिमान बनाया है। जेजे अबराम्स निर्देशित स्टार वार्स पूरी दुनिया में अब तक 1.09 अरब डॉलर की कमाई कर चुकी है। इससे पहले सबसे तेजी से कमाई करने का रिकॉर्ड ‘जुरासिक वर्ल्ड’ के नाम था। इस फिल्म ने 13 दिन में यह आंकड़ा हासिल किया था। ग्लोबल स्तर पर मिल रही है सफलता
डेजी रिडले स्टारर स्टार वार्स ने अमेरिका में जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल की है। इस फिल्म ने सिर्फ अमेरिका में 544.6 मिलियन डॉलर बटोर चुकी है। अमेरिका के अलावा अन्य देशों में भी यह फिल्म काफी लोकप्रिय हो चुकी है। यह फिल्म अभी और नए कीर्तिमान बना सकती है। स्टार वार्स के वितरक डिजनी के प्रमुख डेव होलिस ने कहा, ‘जिस गति से रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं, उससे दर्शकों का दायरा बढऩे की पुष्टि होती है। हम जानते हैं कि एक दर्शक इस फिल्म को तीन से चार बार देख रहे हैं। हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहता है।’ स्टार वार्स के बाद कॉमेडी फिल्म डैडीज होम ने सबसे ज्यादा 38.8 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इस मामले में डेविड रसेल की फिल्म ‘जॉय’ 17.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है।
inextlive from Hollywood News Desk