SSR case : CBI और AIIMS मेडिकल बोर्ड की बैठक, मंगलवार को तय होगा एक्टर की मौत की जांच का नेक्स्ट एक्शन
नई दिल्ली (आईएएनएस)। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एम्स की फोरेंसिक टीम एसआईटी के सदस्यों से दक्षिणी दिल्ली के लाेधी रोड एरिया स्थित सीबीआई मुख्यालय पर बैठक करेंगे। सीएफएसएल और सीबीआई की एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर एम्स का मेडिकल बोर्ड इस बात का खुलासा करेगा कि एक्टर की मौत में कोई फाउल प्ले हुआ है या नहीं।जांच मिलते ही सीबीआई ने एम्स को किया था संपर्कसूत्रों ने बताया कि एजेंसी एम्स की फोरेंसिक टीम के साथ जांच में सामने आई अपने तथ्यों को साझा करेगी। इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि सुशांत की मौत के मामले में आगे क्या कदम उठाना है। सीबीआई को सुशांत सिंह की मौत की जांच 6 अगस्त को सौंपा गया था। सीबीआई ने ऑटोप्सी के अध्ययन के लिए एम्स से संपर्क किया था।एम्स की मदद मांगी थी सीबीआई ने
ऑटोप्सी रिपोर्ट कूपर अस्पताल ने तैयार की थी। क्राइम सीन रीक्रिएशन में सीबीआई ने एम्स से मदद मांगी थी ताकि यह पता लगाने में मदद मिल सके कि इस मामले में क्या कोई फाउल प्ले हुआ है। एम्स की फोरेंसिक टीम ने डाॅ. सुधीर गुप्ता की अगुआई में में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया था। इस बोर्ड ने बांद्रा स्थित सुशांत के फ्लैट का भी दौरा किया था।
सीबीआई संग साझा करेगी मेडिकल बोर्ड अपनी रायएम्स की टीम ने सुशांत की बहन मीतू सिंह और दिवंगत एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और उनके पर्सनल स्टाफ दीपेश सावंत, नीरज सिंह तथा केशव बचने से भी मुलाकात की थी। एम्स सूत्रों ने पहले कहा था कि फोरेंसिक टीम मामले में प्रगति रिपोर्ट सीबीआई के साथ मेडिकल बोर्ड की मीटिंग में साझा करेगी। मेडिकल बोर्ड की राय सीबीआई के साथ साझा की जाएगी। रिपोर्ट संदेह के बिना एकदम सटीक होगी।