20 साल बाद खत्म होने को है DDLJ का सफर, जानें थियेटर में लंबा सफर तय करने वाली बॉलीवुड की और फिल्मों के बारे में
क्या है 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' में खास
189 मिनट की ये फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' कहानी है एक ऐसे लड़के और लड़की की, जो दोनों ही पूरी तरह से भारतीय परंपराओं से बंधे हैं और दोनों पले-बढ़े हैं ब्रिटेन में. दोनों एक दूसरे से स्विट्जरलैंड की एक ट्रिप के दौरान मिलते हैं. फिर दोनों में प्यार हो जाता है, लेकिन बचपन में अपने दोस्त से किये एक वादे से बंधे लड़की के पिता उसे ले जाते हैं हिंदुस्तान में अपने गांव उसकी शादी अपने दोस्त के बेटे से कराने के लिये.
सितारे: शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल
दूसरे नंबर पर है फिल्म 'शोले'
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' के बाद जो दूसरी सबसे लंबे समय तक थियेटर में चलने वाली फिल्म बनी, वह है 1975 में डायरेक्टर रमेश सिप्पी की रिलीज हुई फिल्म 'शोले'. फिल्म ने थियेटर में 286 हफ्ते पूरे किये. 188 मिनट की इस फिल्म में कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे पुलिस ऑफिसर से, जिसका पूरा परिवार डाकुओं के हमले में बुरी तरह से मार दिया गया. इसके बाद ये पुलिस अफसर मदद लेता है जेल में छोटे-मोटे अपराधों के लिये बंद ऐसे दो नौजवानों की, जो उनके और पूरे गांव वालों के लिये डाकुओं से भिड़ने को तैयार हो जाते हैं और अंत में अपनी जान की बाजी लगाकर उन डाकुओं को मार गिराते हैं.
सितारे: धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी
तीसरा नंबर है फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का
इसके बाद तीसरे नंबर पर आती है 1960 में रिलीज हुई निर्देशक आसिफ की फिल्म 'मुगल-ए-आजम'. फिल्म ने एक ही थियेटर में 150 हफ्ते, यानी तीन साल का सफर तय किया. 197 मिनट की यह फिल्म आधारित है सच्ची कहानी पर. यह कहानी थी 16वीं शताब्दी में बदशाह अकबर के बेटे सलीम और उनके दरबार में नाचने वाली नृत्यांगना अनारकली के जीवन और उनके प्रेम प्रसंग पर आधारित.
सितारे: पृथ्वी राजकपूर, मधुबाला, दुर्गा खोटे, निगार सुल्ताना.
चौथे नंबर पर है फिल्म 'किस्मत'
चौथे नंबर पर है 1943 में निर्देशक ज्ञान मुखर्जी की रिलीज हुई फिल्म 'किस्मत'. फिल्म ने थियेटर में 150 हफ्ते पूरे किये. 143 मिनट की यह फिल्म आधारित है एक ऐसे चोर की कहानी पर, जो छोटी-मोटी चोरियां करता है और इन छोटी-मोटी चोरियों के लिये वह तीन-चार बार जेल भी जा चुका है. कहानी में मोड़ तब आता है जब इस चोर की मुलाकात होती है एक ऐसे आदमी से जो उसे एक तिजोरी तोड़कर बड़ी चोरी करने का ऑफर देता है और इसके बाद बदल जाती है इस छोटे से चोर की कहानी.
सितारे: अशोक कुमार, मुमताज शांति, शाहनवाज
पांचवे नंबर पर है फिल्म 'मैंने प्यार किया'
पांचवे पांवदान पर है 1989 में रिलीज हुई डायेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया'. फिल्म ने 50 हफ्तों (एक साल) का सफर तय किया. 192 मिनट की फिल्म शुरू होती है बचपन के दो दोस्तों की कहानी से. किशन कुमार चौधरी और करन दोनों फैमिली फ्रेंड्स हैं. दोनों दोस्त बचपन में ही अपने बच्चों की शादी को लेकर वादा करते हैं. इस वादे पर दोनों दोस्तों के बच्चों को एक दूसरे से प्यार भी हो जाता है, लेकिन आगे चलकर इन दोनों को अमीरी और गरीबी के बड़े चक्रव्यूह को बड़ी मुश्किलों के साथ पार करना होता है. तब जाकर कहीं दोनों एक दूसरे से हमेशा-हमेशा के लिये मिल पाते हैं.
सितारे: सलमान खान, भाग्य श्री, आलोक नाथ, राजीव वर्मा
छठे नंबर पर है फिल्म 'कहो न प्यार है'
छठे नंबर पर है बतौर निर्देशक राकेश रोशन की सन् 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो न प्यार है'. इस फिल्म ने भी एक ही थियेटर में 50 हफ्तों के सफर को तय किया. 172 मिनट की फिल्म में एक अमीर लड़की प्यार करने लगती है एक मीडियम क्लास लड़के से, जो रोड शो वगैरह में गाना गाता है. लड़की के पिता को उनका ये प्यार मंजूर नहीं, इसलिये वो लड़के की हत्या करवा देते हैं. इसके बाद आता है फिल्म में सबसे बड़ा ट्विस्ट. जब विदेश पहुंची फिल्म की एक्ट्रेस का मरे हुये अपने ब्वॉयफ्रेंड का हमशक्ल मिलता है और इंडिया वापस लौटते-लौटते दोनों एकदूसरे से प्यार करने लगते हैं. अब हीरोइन अपने ब्वॉयफ्रेंड के हमशक्ल के साथ मिलकर अपने मरे हुये प्रेमी के हत्यारों को सामने लाती है और उन्हें सजा दिलवाती है.
सितारे: रितिक रोशन, अनुपम खेर, अमीषा पटेल
सातवें नंबर पर काबिज है फिल्म 'हम आपके हैं कौन'
सातवें नंबर पर एक बार फिर आती है निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म. फिल्म का नाम है 'हम आपके हैं कौन'. 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 50 हफ्ते यानी एक साल का सफर तय किया. 206 मिनट की फिल्म कहानी है दो परिवारों की, जो अपने बच्चों को शादी के बंधन में बांधकर एक होते हैं, लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब एक दुर्घटना में घर के बड़ी बहू की मौत हो जाती है. उस समय दीदी के देवर से प्यार करने वाली एक्ट्रेस की शादी की बात की जाती है उसके जीजा से, लेकिन अंत में कुछ उथल-पुथल के बाद दोनों परिवार सर्वसम्मति से दोनों प्यार करने वालों को आपस में मिला देते हैं. उनकी शादी करा देते हैं.
सितारे: सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेनुका सहाणे
आठवें नंबर पर है फिल्म 'मोहब्बतें'
आठवें नंबर पर है सन 2000 में रिलीज हुई निर्देशक आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें'. फिल्म ने थियेटर में 50 हफ्ते पूरे किये. 216 मिनट की फिल्म दो लोगों पर आधारित एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसे कॉलेज के प्रिंसिपल और लड़की के पिता नारायण शंकर बर्दाश्त नहीं कर सकते. पिता के खिलाफ न जा सकने और प्यार को भी न छोड़ पाने की मजबूरी लिये बेटी आत्महत्या कर लेती है. उसके बाद भी एक छवि के रूप में अपने प्रेमी के साथ ही रहती है. अब कॉलेज से भी निकाला जा चुका वो लड़का म्यूजिक टीचर बनकर उसी कॉलेज में वापस आता है और प्यार करने वाले कुछ नौजवानों को उनका प्यार दिलाने के वादे के साथ उनकी मदद करने में लग जाता है. फिल्म के अंत में प्यार की जीत होती है और घमंड का सिर झुक जाता है.
सितारे: शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, जुगल हंसराज, उदय चोपड़ा
नवें पावदान पर है 'राजा हिंदुस्तानी'
नवें नंबर काबिज है निर्देश्ाक धर्मेश दर्शन की 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी'. इस फिल्म ने भी एक ही थियेटर में 50 हफ्ते पूरे किये. 165 मिनट की फिल्म परदेसी मेहमान संग प्रेम की कहानी पर आधारित है. एक हिल स्टेशन पर घूमने आई लड़की को वहां के गाइड से प्यार हो जाता है. लड़की के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं, लेकिन बेटी की जिद के आगे वो हार जाता है. इसके बाद कई उतार-चढ़ाव से जूझती उन दोनों की प्रेम कहानी आखिर में सफल हो ही जाती है.
सितारे: आमिर खान, करिश्मा कपूर, सुरेश ओबरॉय, जॉनी लीवर
दसवें नंबर पर है फिल्म 'बरसात'
दसवें नंबर पर है राज कपूर की बतौर निर्देशक रिलीज हुई फिल्म 'बरसात'. 1949 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 हफ्ते यानी दो साल का सफर तय किया. 171 मिनट की फिल्म दो दोस्तों की ऐसी कहानी है, जो घूमने के लिये हिल स्टेशंस पर जाते हैं. वहां दोनों की मुलाकात दो लड़कियों से होती है. इनमें से एक जोड़े का प्यार सच्चा है और दूसरे का मजाक. दोनों अपनी-अपनी प्रेमिकाओं से बरसात के मौसम में वापस आकर उनसे शादी करके उन्हें ले जाने का वादा करते हैं और अपने घर को लौट जाते हैं. इस बीच दोनों की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं. ऐसे में आखिर में सच्चा प्यार करने वाला जोड़ा तो मिल जाता है, लेकिन प्यार को मजाक समझने वाले लड़के को जब तक प्यार की अहमियत समझ में आती है, तब तक उसकी प्रेमिका दुनिया से अलविदा कह चुकी होती है.
सितारे : राज कपूर, नर्गिस, प्रेम नाथ, के एन सिंह