आंतकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने श्री श्री रविशंकर को धमकी भरा खत भेजा है। इसमें रविशंकर को जान से मारने की बात कही गई। हालांकि गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया है और मामले की जांच जारी है।

आध्यात्मिक गुरु पर आतंकी खतरा
आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। आतंकी सगंठन तहरीक-ए-तालिबान ने श्री श्री रविशंकर को जान से मार देने की धमकी दी है। धमकी भरा दो खत मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय के अलर्ट जारी करने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की पड़ताल में लग गई हैं।
सुरक्षा बढ़ाई गई
फिलहाल धमकी के बाद से आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कश्मीर घाटी में तहरीक-ए-तालिबान फैल चुका है आतंक इससे पहले आतंकी संगठन ने हाल ही में कश्मीर घाटी के लोगों को धमकी देकर दहशत में डाल दिया था। घाटी में तहरीक-ए-तालिबान के नाम से जगह जगह पर पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टरों के माध्यम से लोगों को धमकी दी गई थी कि वे इस्लाम के बताए रास्ते पर चलें। पोस्टरों में स्थानीय लोगों को धमकी देते हुए कहा गया था कि वे दूसरे राज्यों से काम के सिलसिले में आने वाले लोगों को अपने घरों में जगह न दें। नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। सबसे खतरनाक बात यह कि पोस्टरों में पंप मालिकों को धमकी देते हुए लिखा गया था कि वे सुरक्षा बलों को ईंधन न दें।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari