एक साल में सिर्फ सात दिन खाना खाता है यह शख्स
सूर्य की रोशनी से लेता है ऊर्जाश्रीलंका के रहने वाले इस युवक का नाम किरबी डे लनेरोले है। ये युवक अन्य लोगों की तरह ही सामान्य कार्य करता है लेकिन पिछले पांच वर्षो से एक वर्ष में केवल 7 दिन ही खाना खाता है। ये युवक हवा, पानी और सूर्य की रोशनी पर ही अधिक निर्भर रहता है इसलिये इसे खाना खाने की आवश्यकता कम पड़ती है। इस युवक का कहना है कि इसने पिछले 10 माह में केवल 6 या 7 बार ही खाना खाया है। जबकि एक सामान्य व्यक्ति के लिये दिन में तीन बार भोजन करना आवश्यक है।महिलाओं का अकेलापन दूर करेगा यह रोबोट, साइज में है इतना बड़ामेडिकल टेस्ट में पूरी तरह से फिट
किरबी का कहना है कि एक सामान्य व्यक्ति की तरह खाना खाने पर वह खुद को अस्वस्थ महसूस करता है और अधिक खाना खाने से ही शरीर में बीमारियों भी पनपने लगती हैं। सूर्य से मिली ऊर्जा ही उसके लिये काफी होती है। अपनी इस खासियत को किरबी भगवान का वरदान मानता है। डॉक्टरों द्वारा भी किरबी का मेडिकल टेस्ट किया जा चुका है उसके शरीर में किसी भी तरह की कोई कमी नही है।
यह चश्मा लगाने के बाद सीसीटीवी में नहीं आएगा आपका चेहराWeird News inextlive from Odd News Desk