Nz vs SL : मलिंगा ने कैसे लिए 4 गेंदों पर 4 विकेट, देखें वीडियो
कानपुर। श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को पल्लेकेले में तीसरा टी-20 मैच खेला गया। श्रीलंका ने मैच 37 रन से जीता। इस जीत के हीरो कप्तान लसिथ मलिंगा रहे। तेज गेंदबाज मलिंगा ने न सिर्फ हैट्रिक ली बल्कि लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। मलिंगा की यह खतरनाक गेंदबाजी न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिली। श्रीलंका द्वारा दिए 126 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने दो ओवर में 15 रन बना लिए थे, फिर तीसरा ओवर फेंकने आए लसिथ मलिंगा।
मलिंगा का पहला शिकार
याॅर्कर किंग के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज मलिंगा ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पर काॅलिन मनरो का शिकार किया। मलिंगा ने अपना सबसे घातक हथियार याॅर्कर का इस्तेमाल किया जिसे मनरो पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए।
मलिंगा का दूसरा शिकार
मनरो के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हैमिश रदरफोर्ड। मलिंगा ने रदरफोर्ड को एक इनस्विंगर गेंद फेंकी जो फुल लेंथ थी और टप्पा खाकर अंदर की ओर आई। रदरफोर्ड जब तक बल्ला लगाते, गेंद उनके पैड से टकरा चुकी थी। मलिंगा सहित पूरी श्रीलंकन टीम ने एलबीडबल्यू आउट की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान ने बिना देरी करते हुए डीआरएस मांग लिया। हाॅक आई से साफ पता चला कि रदरफोर्ड आउट हैं। इसी के साथ मलिंगा को लगातार दूसरी गेंद पर विकेट मिला।
मलिंगा का तीसरा शिकार
तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर काॅलिन डी ग्रैंडहोम को आउट कर मलिंगा ने अपनी हैट्रिक पूरी की। मलिंगा ने नए बल्लेबाज काॅलिन को एक याॅर्कर फेंकी और जैसे ही गेंद बल्लेबाज से मिस हुई। वह सीधे स्टंप से टकरा गई।
मलिंगा का चौथा शिकार
हैट्रिक लेने के बाद मलिंगा ने ओवर की आखिरी गेंद पर राॅस टेलर का शिकार किए। टेलर को मलिंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
वनडे में भी ले चुके हैं चार गेंदों में चार विकेट
वनडे क्रिकेट में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज मलिंगा ही हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने यह कारनामा 2007 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। प्रोटीज को जीतने के लिए 210 रन चाहिए थे और टीम का स्कोर 206/5 था। इसके बाद अगला फेंकने मलिंगा आए, जिन्होंने लगातार चार गेंदों में शाॅन पोलाॅक, एंड्यू हाॅल, जैक कैलिस और मखाया एंटीनी को आउट कर विश्व क्रिकेट को अचंभित कर दिया था। मलिंगा के अलावा ये कारनामा दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है।
वनडे में तीन हैट्रिक
दाएं हाथ के गेंदबाज लसिथ मलिंगा सीमित ओवरों के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। इसकी वजह है वनडे में उनके दमदार रिकाॅर्ड। एकदिवसीय क्रिकेट में तीन हैट्रिक (2007, 2011 और 2011) लेने वाले इकलौते गेंदबाज मलिंगा ही हैं। यही नहीं इनमें से दो हैट्रिक उन्होंने वर्ल्डकप में ली।
एक ओवर में छह प्रकार की गेंद फेंकने वाले पाक क्रिकेटर अब्दुल कादिर का निधन