श्रीलंका में बंदी 5 भारतीय मछुआरे अब होंगे रिहा
मछुआरों को मिली है मौत की सजा
नरेंद्र मोदी सरकार को शायद इससे बड़ी जीत नहीं मिली होगी. खबरों के मुताबिक श्रीलंका सरकार उन 5 मछुआरों को छोड़ने को राजी हो गया है, जिन्हें उसकी एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मछुआरों की रिहाई की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है और जल्द ही मछुआरे घर लौट आयेंगे. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि श्रीलंका सरकार ने किन शर्तों पर मछुआरों को रिहा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि श्रीलंका सरकार के एक मंत्री ने हाल ही में मछुआरों से जेल में मुलाकात की थी.
2011 में किया था अरेस्ट
आपको बताते चलें कि तमिलनाडु के रामेश्वरम के रहने वाले इन मछुआरों को 2011 में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में श्रीलंकाई नौसेना ने अरेस्ट किया था. इसके बाद श्रीलंका में एक कोर्ट ने 5 भारतीय मछुआरों को मौत की सजा सुनाई थी. फिलहाल अब इन मछुआरों के परिवारों ने राहत की सांस ली है, ये सभी मछुआरे अब जल्द ही वापस अपने परिवारजनों से मिल सकेंगे. आपको बताते चलें कि इस मुद्दे पर तमिलनाडु की पार्टियों ने केंद्र सरकार पर जबर्दस्त दबाव बनाया था.
Hindi News from World News Desk