श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेन ने 54 भारतीय मछुआरों को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर तमिलनाडु सरकार ने दोनों देशों के बीच मंगलवार से चेन्नई में शुरू हुई मछुआरों के मुद्दे पर वार्ता को पटरी से उतारने की चेतावनी दी थी.


मंगलवार को चेन्नई में तमिलनाडु सरकार के सख्त. रवैये के चलते श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेन ने 54 भारतीय मछुआरों को रिहा करने के आदेश दे दिए हैं. श्रीलंकाई नौसेना ने 21 मार्च को इन मछुआरों को अपने जल क्षेत्र में अवैध प्रवेश के आरोप में दस नौकाओं समेत गिरफ्तार कर लिया था. श्रीलंका की दो अदालतों ने इन मछुआरों की रिहाई का आदेश दिया है.इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने धमकी दी थी कि मछुआरों को नहीं छोडऩे की स्थिति में वह मछुआरों के मुद्दों पर शुरू हुई वार्ता में हिस्सा नहीं लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलंबो यात्रा से ठीक पहले मार्च के शुरुआत में भी श्रीलंका ने 86 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था. श्रीलंकाई शरणार्थियों से मिले रिजिजू
इस बीच गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को गुम्मीडिपूंडी में स्थित श्रीलंकाई शरणार्थियों के शिविर का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया. उन्होंने इनके लिए घोषित कल्याणकारी योजनाओं को संबंधित लोगों तक पहुंचाने को लेकर तमिलनाडु सरकार की सराहना भी की. ज्ञात हो कि जनवरी में भारत और श्रीलंका के बीच शरणार्थियों को वापस भेजने को लेकर सहमति बनी है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth