Sri Lanka crisis: रानिल विक्रमसिंघे होंगे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति
कोलोंबो (रॉयटर्स)। श्रीलंका में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक संकटों के बीच तीन दावेदारों के बीच राष्ट्रपति चुनने के लिए बुधवार को मतदान समाप्त हुआ। इसी बीच रानिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका के नए राष्टपति होगें। इससे पहले कई प्रदर्शनकारियों ने इस महीने की शुरुआत में आधिकारिक राष्ट्रपति निवास के साथ-साथ राष्ट्रपति सचिवालय पर कब्जा कर लिया था, जिससे तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था। इसके बाद गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करना पड़ रहा था।कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान
मतदान को सही से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए। लगभग 13 किमी (8 मील) दूर, संसद भवन के चारों ओर सैकड़ों पुलिस, अर्धसैनिक और सैन्य टुकड़ियों को तैनात किया गया था। इसी के साथ एक संपर्क मार्ग में कम से कम तीन बैरिकेड्स थे। स्पीड बोट में सुरक्षा कर्मियों ने इमारत के चारों ओर एक झील पर गश्त की जा रही है और सैन्य जीप और बख्तरबंद वाहन परिधि के अंदर खड़े थे। इसी बीच एक प्रदर्शनकारी नमल जयवीरा ने कहा कि हम यहां सांसदों को अपनी अच्छी वाइब्स देने के लिए हैं ताकि वे सही काम कर सकें, सही राष्ट्रपति का चुनाव कर सकें ताकि हम इस समस्या से बाहर आ सकें।