Sri Lanka crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना
माले/कोलंबो (पीटीआई)। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे दशकों में सबसे खराब आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच अपने देश से भागकर गुरुवार को मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि राजपक्षे मालदीव से सऊदी एयरलाइन की उड़ान एसवी 788 से सिंगापुर के लिए रवाना हुए हैं। बता दें राजपक्षे ने बुधवार को इस्तीफा देने का वादा किया था, मगर अभी तक भेजा नहीं हैं।
रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपतिराजपक्षे के भागने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। हालांकि इसने राजनीतिक संकट को और बढ़ा दिया और विरोध की एक नई लहर शुरू कर दी। डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले राजपक्षे, उनकी पत्नी लोमा और उनके दो सुरक्षा अधिकारियों के बुधवार रात माले से एसक्यू437 पर सिंगापुर के लिए रवाना होने की उम्मीद थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से विमान में नहीं चढ़े।
सड़कों पर उतरे लोग
इस बीच, श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति राजपक्षे का त्याग पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है। राजपक्षे, जिन्हें राष्ट्रपति रहते हुए अभियोजन से छूट प्राप्त है, नई सरकार द्वारा गिरफ्तारी की संभावना से बचने के लिए इस्तीफा देने से पहले बुधवार को देश छोड़कर भाग गए। देश को घुटनों पर लाने वाले अभूतपूर्व आर्थिक संकट के लिए उन्हें दोषी ठहराते हुए हजारों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को उनके आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया, राजपक्षे ने घोषणा की कि वह बुधवार को पद छोड़ देंगे। मालदीव की राजधानी माले के सूत्रों ने बताया कि राजपक्षे के मालदीव भागने पर मालदीव की मजलिस (संसद) के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने बातचीत की।