श्रीसंत की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ये क्रिकेटर्स भी बॉलीवुड में अजमा चुके हैं किस्मत
1. एस. श्रीसंत :
भारत के तेज गेंदबाज रहे एस।श्रीसंत ने मैच फिक्सिंग कर अपना करियर डूबो लिया था। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए श्रीसंत ने एक मैच फिक्स किया था। जिसके चलते उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि उनकी सजा तो पूरी हो चुकी हैं लेकिन क्रिकेट की बजाए उनका ध्यान फिल्मों में है। श्रीसंत को डांसिंग और एक्टिंग का शौक पहले से रहा है। यह मौका उन्हें मिला फिल्म 'अक्सर 2' से। इस फिल्म में जरीन खान मुख्य भूमिका में है। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें श्रीसंत भी कई बार नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी।
3. विनोद कांबली :
सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट की शुरुआत करने वाले विनोद कांबली खेल से ज्यादा विवादों के कारण चर्चा में रहे। स्कूल मैच में सचिन के साथ रिकॉर्ड 664 रन की पार्टनरशिप करने वाले कांबली का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। कांबली ने अपना लॉस्ट टेस्ट मैच सिर्फ 24 साल की उम्र में खेला था। खैर डेब्यु फिल्म की बात करें, तो कांबली ने सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'अनर्थ' में काम किया था।
5. योगराज सिंह :
स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह भी फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं। क्रिकेट की दुनिया में योगराज सिंह ज्यादा नाम ना कमा सके, लेकिन फिल्मों में उन्होंने खूब नाम कमाया। ब्लाकबस्टर फिल्म ”भाग मिल्खा भाग”, अक्षय कुमार स्टारर ”सिंह इज ब्लिंग” में योगराज सिंह बड़े रोल देखे थे। इसके अलावा पंजाबी फिल्मों में भी योगराज अभिनय कर चुके हैं।