Mohana Singh: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह 18 फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन में शामिल होकर फाइटर जेट तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। यहां जानें कौन हैं मोहना सिंह जिन्होंने तेजस की पहली महिला फाइटर पायलट बन इतिहास रच दिया...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Mohana Singh: स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह ने इंडियन एयरफोर्स के स्पेशल 18 फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनकर इतिहास रच दिया। यह स्क्वाड्रन मेड इन इंडिया एलसीए (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) फाइटर जेट तेजस को ऑपरेट करती है। मोहना सिंह हाल ही में जोधपुर में हुए अभ्यास 'तरंग शक्ति' का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने सशस्त्र बलों के तीन उप प्रमुखों के साथ ऐतिहासिक उड़ान भरी। उन्हें तेजस में उड़ान के दौरान भारतीय सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को निर्देश देते हुए भी देखा गया। बतादें कि इस अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, श्रीलंका, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, जापान, सिंगापुर और अमेरिका जैसे देशों के पायलटों ने भाग लिया।मोहना ने 2016 में इतिहास रचा था
मोहना सिंह ने 2016 में इतिहास रच दिया था, जब उन्हें भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ पहली महिला फाइटर पायलट के रूप में इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया था। हालांकि 1991 से ही महिलाएं हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ा रही थीं, लेकिन 2016 तक उन्हें आफिशियली फाइटर जेट उड़ाने की परमीशन नहीं थी।मोहना सिंह मिग-21 विमान उड़ा रही


वर्तमान में, मोहना सिंह मिग-21 विमान उड़ा रही हैं, लेकिन अब उन्हें पाकिस्तान सीमा के पास गुजरात के नलिया एयर बेस पर एलसीए स्क्वाड्रन के साथ तैनात किया जा रहा है। उनकी दो महिला साथी- स्क्वॉड्रन लीडर भावना कंठ और स्क्वॉड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी- अब पश्चिमी रेगिस्तान में Su-30 MKI लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं।राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वालीबतादें कि मोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली हैं, इनकी फैमिली एविएशन फील्ड में है। उनके दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर के रूप में काम करते थे और उनके पिता IAF में वारंट ऑफिसर हैं। सरकार द्वारा 2016 में महिलाओं के लिए लड़ाकू स्ट्रीम खोलने के बाद से IAF में लगभग 20 महिला लड़ाकू पायलट हैं।

Posted By: Shweta Mishra