बॉलीवुड की चकाचौंध हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है तो भला भारतीय खिलाड़ी इसमें कैसे पीछे रहते.
बीबीसी नज़र डाल रह है कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने खेल के मैदान पर हिट होने के बाद रुपहले पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.पढ़ें: खिलाड़ी जो बनना चाहते हैं 'हीरो'1. लिएंडर पेसभारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग में सम्मान दिलाने वाले बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की 2014 में आई फ़िल्म फ़गली में काम किया.बॉक्सिंग रिंग में प्रतिद्वंद्वियों को बेहाल कर देने वाला विजेंदर की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुँह गिरी.3. प्रवीण कुमारटेस्ट मैच इतिहास के भारत के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ माने जाने वाले सुनील गावस्कर ने रिटायरमेंट के बाद सावली प्रेमाची नाम की मराठी फ़िल्म में काम किया. इस फ़िल्म को कुछ खास सफलता नहीं मिली.
उसके बाद सुनील ने नसीरुद्दीन शाह के साथ हिन्दी फ़िल्म 'मालामाल' में भी काम किया. लेकिन वो क्रिकेट वाली सफलता फिल्मों में नहीं दोहरा सके.5. अजय जडेजाटेस्ट क्रिकेट और वनडे दोनों में अपनी ख़ास बल्लेबाजी शैली के लिए चर्चित खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली आजकल टीवी पर क्रिकेट कमेंट्री करते नज़र आते हैं.
विनोद कांबली ने अभिनेता के रूप में दो फ़िल्में 'अनर्थ' और 'पल पल दिल के साथ' कीं. दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं.
7. कपिल देवभारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व बल्लेबाज़ और गेंदबाज संदीप पाटिल भी बॉलीवुड फ़िल्म में असफलता का स्वाद चख चुके हैं.1985 में 'कभी अजनबी थे' नाम की फ़िल्म में संदीप पाटिल पूनम डिल्लों के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखे पर दर्शको को संदीप का ये रूप नहीं पसंद आया.उसके बाद संदीप पाटिल ने कोई फ़िल्म नहीं की, लेकिन उनके बेटे चिराग पाटिल छोटे पर्दे पर अभिनय कर रहे हैं.
9. सलिल अंकोला90 के दशक के भारतीय गेंदबाज सलिल अंकोला को जब 10 साल के क्रिकेट करियर में बड़ी कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेकर बॉलीवुड में क़दम रखा फ़िल्म कुरुक्षेत्र से.'पता' और 'चुरा लिया है तुमने' जैसी फ़िल्मों की विफलता के बाद सलिल ने अपना रुख छोटे पर्दे यानी टीवी इंडस्ट्री की तरफ कर लिया.
10. मोहसिन खानपाकिस्तान के सफल बल्लेबाज़ मोहसिन खान ने 1983 में बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय से शादी रचाई.मोहसिन ख़ान ने बंटवारा, साथी, मैडम एक्स, गुनाहगार कौन जैसी फ़िल्में की लेकिन वो अपनी जगह नहीं बना सके.
रीना रॉय से तलाक के बाद मोहसिन ख़ान पाकिस्तान लौट गए और बॉलीवुड को भी अलविदा कह दिया.
Posted By: Satyendra Kumar Singh