जापान ग्रांप्री : दुर्घटना में रेसर जूलियस बियांची की हालत गंभीर
बारिश के कारण गीले ट्रैक पर फिसली थीं कारें
एफआईएके मुताबिक बारिश के कारण ट्रैक गीला था. 42वें लैप में सॉबर के ड्राइवर एड्रियन सुतिल की कार फिसल कर दीवार से टकरा गई. उनकी मदद के लिए रेस्क्यू (बचाव) कार पहुंची, लेकिन सुतिल की कार निकाले जाने से पहले ही मारूसिया के ड्राइवर बियांची की कार उससे टकरा गई. बियांची टक्कर होते ही बेहोश हो गए. उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, क्योंकि बारिश के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता था.
2014 की रेस में 16वें नंबर पर हैं बियांची
25 साल के बियांची ने 2013 में ही मारूसिया की ओर से एफवन रेस में डेब्यू किया है. इससे पहले वे फेरारी और फोर्स इंडिया के टेस्ट ड्राइवर रहे. वे 2014 की रेस में 16वें नंबर पर हैं.
हैमिल्टन ने जीती रेस
53लैप्स की यह रेस हादसे के कारण 44 लैप के बाद रोक दी गई. उस वक्त सबसे आगे रहने वाले मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन विजेता बने. उन्हीं की टीम के निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर रहे. बियांची की दुर्घटना के कारण पोडियम पर कोई जश्न नहीं मनाया गया.
टॉप-10 रेसर पर एक नजर
खिलाड़ी टीम अंक
लुइस हैमिल्टन मर्सडीज 25
निको रोसबर्ग मर्सडीज 18
सेबेस्टियन वेटल रेडबुल 15
डेनियल रिकियार्डो रेडबुल 12
जेनसन बुटोन मैक्लारेन 10
वेल्तेरी बोटास विलियम्स 8
फिलिप मासा विलियम्स 6
निको हल्केनबर्ग फोर्स इंडिया 4
जीन एरिक एसटीआर 2
सर्गियो पेरेज फोर्स इंडिया 1