स्‍पाइसजेट ने अपनी घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों के किराये धमाकेदार ऑफर चालू किया है. जिसमें अब इसके हवाई टिकट का दाम रेल किराये से भी कम हो गए हैं.1 जुलाई से 24 अक्टूबर के बीच यात्रा करने के लिए स्पाइसजेट की स्‍कीम के तहत 4 लाख टिकट उपलब्ध हैं. जिनके लिए 13 फरवरी तक बुकिंग होगी. घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों के लिए क्रमशः 599 रुपये और 3499 रुपये का टिकट रखा है.

स्पाइसजेट एयरलाइंस ने नया धमाल किया
काफी दिनों से एयरलाइंस सर्विस में किराये को लेकर उठापटक मची है. ऐसे में हवाई किराए को लेकर छिड़ी जंग में स्पाइसजेट एयरलाइंस ने नया धमाल किया है. स्पाइसजेट एक ऐसा बेहरीन ऑफर लेकर आया है जो कोई भी सुनकर शॉक्ड हो जाएगा. अपने नये ऑफर में हवाई टिकट का दाम रेल किराये से भी कम कर दिया है. टिकट की यह नई योजना चीपर-दैन-ट्रेन-फेयर्स महासेल के तहत पेश की गई है. जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों लिए क्रमशः 599 रुपये और 3,499 रुपये का किफायती ऑफर है. जिसकी अंतिम तिथि 13 फरवरी है. यह यात्रा 1 जुलाई से 24 अक्टूबर तक की होगी. इसके लिए करीब 4 लाख टिकट बुक किए जाएंगे.

हवाई यात्रा के शौकीनों को मिला मौका
गौरतलब है कि स्पाइसजेट एयरलाइंस पिछले काफी दिनों से आर्थिक संकट से जूझ रही है. आर्थिक संकट के कारण स्पाइसजेट की सेवाएं ठप हो गई थीं. जिसके बाद इसके पूर्व प्रमोटर अजय सिंह ने इसे उबारने की योजना बनायी और इस अधमरी एयरलाइंस में जान डालने का बीड़ा उठाया है. सूत्रों की माने तो एयरलाइंस को आर्थिक संकट से उबारने के लिए यह स्कीम लागू की गयी है ताकि एयरलाइंस को कुछ फायदा हो सके. हालांकि इसके पहले देश की दूसरी एयरलाइंस जैसे जेट एयरवेज, इंडिगो, गोएयर और एयरएशिया इंडिया भी इस तरह के ऑफर्स ला चुकी हैं. स्पाइस जेट के इस ऑफर्स के लिए हवाई यात्रा के शौकीन लोगों को लाभ होगा. खासकर उन लोगों को जिनके लिए हवाई यात्रा एक सपना जैसी है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh