हॉलीवुड के पॉपुलर एक्‍टर डेनियल क्रेग अपनी 24वीं जेम्‍स बांड फिल्‍म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. खबरों की मानें तो 46 साल के क्रेग इस फिल्‍म में लीड रोल निभा रहे हैं. आपको बताते चलें कि डेनियल क्रेग अपनी जेम्‍स बांड सीरीज की फिल्‍मों के चलते लोगों के काफी चहेते बने हुए हैं.

फिल्म 'स्पेक्ट्रे' की हो रही शूटिंग
खबरों के अनुसार, फिल्म का एक सीन डेनियल क्रेग को इतना भारी पड़ा, कि वह हादसे का शिकार हो गए. दरसअल फिल्म का एक सीन शूट किया जा रहा था, जिसमें क्रेग सड़कों पर तेज स्पीड में चल रही गाड़ी का पीछा कर रहे थे. उस दौरान क्रेग सिल्वर सिल्वर रंग की एस्टन मार्टिन डीबी 10 चला रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी दौड़ते हुए बीच रास्ते पर पहुंची तो वह सड़क पर टकरा गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जा सकती थी जान

आपको बताते चलें कि फिल्म 'स्पेक्ट्रे' को सेम मेंडिस डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के इस सीन में तेज रफ्तार गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें कि दो स्टीयरिंग का उपयोग किया गया. हालांकि इस कार को एक स्टंटमैन चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना और बड़ी हो सकती थी जिसमें कि क्रेग की जान जा सकती थी. दरअसल क्रेग का सिर कार के इंटीरियर से जा टकराया, जिसके तुरंत बाद डाक्टरों की टीम बुलाई गई और उनका इलाज किया गया. क्रेग का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि, यह चोट गहरी नहीं है लेकिन हादसा काफी बड़ा था. फिलहाल क्रेग शूटिंग को स्टंटमैन के भरोसे छोड़कर रोम चले गए और यह फिल्म 6 नवंबर को रिलीज होगी.

Hindi News from Hollywood News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari