वेलेंटाइन डे का नाम सुनकर हर किसी के मन में एक हलचल सी होने लगती है खासकर युवाओं के. ऐसे में अगर फरवरी का महीना हो फिर तो माहौल और खुशनुमा होता है क्‍योंकि 14 फरवरी मतलब वेलेंटाइन डे करीब होता है. जिससे फरवरी के पहले सप्‍ताह से बाजार सज जाते हैं क्‍योंकि सात फरवरी से वेलेंटाइन वीक जो शुरू हो जाता है. इस सप्‍ताह के हर दिन का विशेष महत्‍व है.

फेस्िटवल की धूम शुरू
वेलेंटाइन डे अब एक फेस्िटवल बन चुका है. ऐसे में एक सप्ताह पहले ही इस फेस्िटवल की धूम शुरू हो जाती है, क्योंकि उससे भी पहले कई दिन ऐसे होते हैं जब उस दिन भी कुछ ना कुछ खास होता है. जिसमें  रोज-डे, प्रपोज-डे, चॉकलेट डे, टेडी बियर-डे, प्रॉमिस डे, हग-डे, किस डे और वैलेंटाइन डे आदि डे सेलिब्रेट किए जाते हैं. ऐसे में अब सिर्फ वेलेंटाइन डे पर प्यार मुहब्बत का इजहार नहीं तोहफे देने का फैशन बन गया है. चाकलेट, फूल, बुके, टेडीबियर जैसे अनेक तोहफे माकेर्ट में सज चुके हैं. हर कोई अपने प्यार को कुछ न कुछ अनमोल तोहफा देना चाहता है, क्यों कि वे इस वीक के हर दिन को मेमोरेबल बनाना चाहते हैं.

 

वेलेंटाइन डे वीक ...

रोज-डे - यह दिन 7 फरवरी को मनाया जाता है. बस इसी दिन से वेलेंटाइन डे वीक शुरू हो जाता है. रोज प्यार का प्रतीक है. ऐसे में हर कोई चाहने वाला इस दिन कोशिश करता है कि रोज देकर अपने प्यार का इजहार करें. जो लोग ये चाहत अपने दिलों में दबा के बैंठे है उनके लिए ये दिन काफी खास होगा. इस दिन वे गुलाब के साथ अपनी मुहब्बत का इजहार कर सकते हैं.

प्रपोज-डे - यह 8 फरवरी को सेलिब्रेट होता है. जो लोग अभी तक अपने प्यार की बात नहीं कह पाए उनके लिए यह दिन बेस्ट है. उन्हें अब और देर किए बगैर इजहार कर देना चाहिए. अगर आप भी इन लोगों में से हैं तो प्रपोज डे पर आप हिम्मत कीजिए और अपने चाहने वाले को दिल की बात बोल दीजिए क्या पता आपकी बात बन जाए. जिससे आपकी किस्मत खुल जाए.

चॉकलेट डे - यह वीक का तीसरा दिन हो होता है और 9 फरवरी को इसे मनाते हैं. रोज और प्रपोड- डे के बाद कुछ मीठा हो जाए इसलिए चॉकलेट-डे मनाया जाता है. प्यार के इस मौसम में मीठी मीठी चॉकलेट में तो जादू होता है. यह पिछली कड़ुवाहट हो या फिर नये रिश्ते की नींव सबको अपनी मिठास से भर देती हैं.

टेडी बियर-डे - 10 फरवरी को मनाये जाने वाला टेडी बियर डे भी काफी स्पेशल होता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को टेडी बियर उपहार में देते हैं. रूठे यार और प्यार को मनाने के लिए यह एक नायाब तोहफा कहा जाता है. खास लड़कियों को तो टेडी बियर और भी ज्यादा पसंद है. मार्केट में इन दिनों कई कैटेगरी के टेडी बियर मौजूद है.
प्रॉमिस डे - यह 11 फरवरी को मनाया जाता है. इस वेलेंटाइन वीक अगर आप को लगे कि आप को अपना वेलेटाइन मिल गया है तो उससे एक प्रॉमिस कीजिए. हालांकि वायदा करने और निभाने में काफी अंतर होता है, पर वाकई अगर अपने प्रेम संबंध को लेकर गंभीर हैं तो यह दिन आप कोई खास वादा कर सकते हैं. लोग कहते हैं कि इस दिन किए गए प्रॉमिस से रिलेशन स्ट्रांग होता है.

हग-डे - वेलेंटाइन से दो दिन पहले 12 फरवरी को हग डे मनाते हैं. इस दिन का मतलब है कि गले मिलकर अपने अजीज, अपने प्यार से उसके हाल चाल पूछे. जिदंगी की आपाधापी में हम अपनों से हर दिन नहीं मिल पाते हैं, लेकिन इस विशेष दिन पर अगर उनके हालचाल के साथ प्यार से हग करे तो मजा ही कुछ होता है. ऐसे में वेलेंटाइन डे वीक में यह काफी स्पेशल है.
किस डे -  13 फरवरी को किस डे का सेलिब्रेशन होता है. इस दिन एक किस से सारे गम और सारी शिकायतें दूर हो जाती है. ऐसे में प्रेमी जोड़ों को इंतजार होता है कि किस डे पर सारे गिले शिकवे दूर हो जाएंगे, क्योंकि प्रेम संबंध में एक किस के मायने काफी महत्वपूर्ण होते हैं. एक छोटी सी किस सही समय पर आपके रिश्ते को मजबूत बना सकती है.

वेलेंटाइन डे - अब आ गया 14 फरवरी यानी कि वेलेंटाइन डे. सारे इंतजार खत्म, बस आज के दिन इस दिन को सेलिब्रेट करने का जुनून. हर कोई इस दिन अपने वेलेंटाइन डे के साथ सेलिब्रेट करना चाहता है. कोई मूवी का प्रग्राम बनाता है तो काई शांत माहौल में रहकर अपने प्यार के सपने सजोंता है. वहीं कई लोग इस दिन पार्टी इंज्वॉय करते है और अपने साथी को तोहफे आदि देकर प्यार का इजहार करते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh