नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे, विशेष पीएमएलए अदालत ने दिया आदेश
मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मुंबई की पीएमएलए की विशेष अदालत ने बुधवार को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को 3 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने नवाब मलिक को 8 दिन की ईडी हिरासत के दौरान अपनी दवाएं और घर का बना खाना ले जाने की अनुमति दी है। इससे पहले ईडी ने अदालत से राकांपा नेता की 14 दिन की हिरासत मांगी थी। उन्हें कल बुधवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक नवाब मलिक पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं।
धनशोधन मामले में नवाब मलिक को बुधवार को तलब किया
गिरफ्तारी के तुरंत बाद नेता नवाब मलिक ने कहा कि वह डरे हुए नहीं हैं और लड़ेंगे और जीतेंगे। ईडी ने इससे पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े कथित धनशोधन मामले में नवाब मलिक को कल बुधवार को तलब किया था। पिछले हफ्ते ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर मंगलवार को छापेमारी की थी।
हसीना पारकर से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
ईडी ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईडी ने नागपाड़ा में दाऊद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने दाऊद के भतीजे और पारकर के बेटे अलीशाह पारकर और छोटा शकील के गुर्गे सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट्स से भी पूछताछ की थी।