इंडिया में पिछले दिनों शुरू हुई देश की पहली सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन 'गतिमान एक्‍सप्रेस' को देखकर पैसेंजर्स काफी एक्‍साइटेड थे। उनके इस एक्‍साइटमेंट को बढ़ाने के लिए अब जो ट्रेन आई है उसका नाम है 'टैल्‍गो ट्रेन'। स्‍पेन से मंगाई गई इस ट्रेन ने कल अपने ट्रायल के दौरान 180 किमी प्रति घंटा की स्‍पीड पर दौड़कर स्‍पीड के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।


दिल्ली - मुंबई के बीच ट्रायल की उम्मीदें बढ़ीं
कई दिनों यहां चल रहे ट्रायल के दौरान मथुरा- पलवल के बीच पहले दिन 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने के बाद हर दिन टैल्गो ट्रेन की स्पीड 10 किमी बढ़ाने का फैसला हुआ था, लेकिन अभी तक के सभी ट्रायल कामयाब रहने से उत्साहित टेक्नीशियनों की टीम ने मंगलवार को ही ट्रेन 170 की रफ्तार से दौड़ा दी थी। बुधवार को आगरा मंडल के डीआरएम प्रभाष कुमार तो इंजन में ही बैठ गए। सुबह 11.28 बजे लोको पायलट सुनील पाठक, विवेक शर्मा और गार्ड संजय मिश्रा ने एक- दूसरे को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद टैल्गो 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ते हुए पलवल दोपहर 12.06 बजे पहुंच गई। टैल्गो का अब दिल्ली- मुंबई रूट पर भी ट्रायल किए जाने की संभावना है। डीआरएफ प्रभाष कुमार ने बताया कि टैल्गो का 180 की स्पीड पर ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है।

 

 

 


बुलेट ट्रेन में सफर का मजा देगी हाईस्पीड टैल्गो ट्रेन, देखें इस शानदार ट्रेन की 10 जानदार खूबियां

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra