स्पेन की पुलिस ने 'दूसरे हमले को रोका'
कैम्ब्रिल्स बंदरगाह के पास गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी गई हैं जिसके बाद पुलिस ने लोगों को सड़कों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
इस घटना से पहले बार्सिलोना के रमब्लास में एक वैन ने कई लोगों को रौंद दिया जिसकी वजह से कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं।इस हमले की चपेट में 18 देशों के नागरिक आए हैं जिनमें जर्मनी, रोमानिया, इटली, अलजीरिया, चीन जैसे देश शामिल हैं।स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रख़ॉय ने कहा है कि ये एक 'जिहादी हमला' है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा नहीं लगा कि वैन ग़लती से लोगों पर चढ़ गई हो, बल्कि जान-बूझकर भीड़ पर चढ़ाई गई थी।
इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारीतथाकथित इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि बार्सिलोना हमले में उसका हाथ है और कहा है कि ये हमला 'इस्लामिक स्टेट के सैनिकों ने' किया है।हालांकि, इस समूह ने ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया है जिससे उसके इस दावे की पुष्टि होती हो।