यूईएफए नेशंस लीग के सेमीफाइनल में इटली को 2-1 से हरा कर स्पेन फाइनल में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूईएफए नेशंस लीग के सेमीफाइनल में स्पेन ने इटली को हराकर फाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन ने इटली पर 2-1 से जीत दर्ज की। स्पेन की की जीत के हीरो पिनो और जोसेलु रहे। दोनों ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। लीग का फाइनल मुकाबला 19 जून को खेला जाना है। इस मुकाबले में स्पेन के सामने क्रोएशिया जैसी मजबूत टीम की चुनौती है।धमाकेदार शुरुआत
स्पेन और इटली के बीच मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। 11 मिनट में दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर दिए। मैच का पहला गोल तीसरे मिनट में स्पेन के येरेमी पिनो ने किया। उनके बाद 11वें मिनट में इटली के सिरो इमोबिले ने पेनाल्टी को गोल में बदल दिया। इसके बाद दोनों टीम बढ़त बनाने की कोशिश करती रहीं। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी और पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा।जोसेलु का विजयी गोलमैच के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के मजबूत डिफेंस का नजारा देखने को मिला। मैच के 87वें मिनट तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा। निर्धारित 90 मिनट पूरे होने से पहले स्पेन के जोसेलु ने कमाल कर दिया। उन्होंने 88वें मिनट में गोल दागकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
मैच में हावी रहा स्पेन- स्पेन ने कुल 19 शॉट लिए जिनमें से सात निशाने पर रहे।- मैच के दौरान गेंद पर स्पेन का कुल 63 परसेंट कब्जा था।- स्पेन ने 87 परसेंट की सटीकता के साथ कुल 648 पास पूरे किए।- इटली ने आठ शॉट लिए जिनमें से तीन निशाने पर थे।- मैच के दौरान गेंद पर इटली का कुल 37 परसेंट कब्जा था।- इटली ने 78 परसेंट की सटीकता के साथ कुल 391 पास पूरे किए।नीदरलैंड्स को हराकर फाइनल में पहुंचा था क्रोएशियादूसरी ओर, क्रोएशिया की बात करें तो उसने एक्स्ट्रा टाइम तक चले मुकाबले में नीदरलैंड को 4-2 से हरा दिया। कोच जलाटको डालिच के नेतृत्व में क्रोएशियाई टीम पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची थी। अब उसके पास नेशंस लीग का खिताब जीतने का मौका है और खिताब से वह सिर्फ एक जीत दूर है।रोमांचक होगा क्रोएशिया से फाइनल मुकाबलाफीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली लुका मोड्रिक जैसे सितारे से सजी क्रोएशिया की टीम का फाइनल में स्पेन से 19 जुलाई को सामना होना है। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
6 मैच अब तक क्रोएशिया और स्पेन के बीच हुए हैं।2 मैच में क्रोएशिया को जीत मिली, जबकि स्पेन ने 4 बार क्रोएशिया को हराया26 गोल अब तक दोनों टीम की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ किए गए हैं।17 गोल स्पेन ने, जबकि 9 गोल क्रोएशिया ने किए।2 मैच दोनों के बीच नेशंस लीग में हुए, इसमें एक मैच में क्रोएशिया व एक मैच में स्पेन को जीत मिली।