स्पेन ने पहली बार विमेंस फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई और फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मैच का एकमात्र गोल 29वें मिनट में स्पेन की कैप्टन ओल्गा कार्मोना ने किया। इसके साथ ही 2011 के बाद पहली बार फीफा को विमेंस फुटबॉल में नया चैंपियन मिला है। 2011 में जापान ने वर्ल्ड कप जीता था। यह जापान का पहला खिताब था। स्पेन की विमेंस टीम की इस जीत के साथ ही स्पेन मेंस और विमेंस दोनों का फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाला दूसरा देश बन गया है। इससे पहले जर्मनी ये उपलब्धि हासिल कर चुका है।कार्मोना का विजयी गोल


इंग्लैंड ने पहले हाफ में चांस बनाए। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई। इस बीच 29वें मिनट में स्पेन की मरिओना ने कैप्टन कार्मोना को बॉक्स में बॉल दी, जिसे उन्होंने आसानी से गोल में तब्दील कर दिया। ये गोल मैच का विजयी गोल साबित हुआ। दूसरे हाफ में स्पेन अपनी बढ़त को बरकरार करने में सफल रहा। 70वें मिनट में स्पेन को पेनल्टी से गोल करने का चांस मिला। हालांकि इंग्लैंड की गोलकीपर मैरी इयरप्स ने स्पेन की खिलाड़ी जेनिफर की पेनल्टी बचाकर स्कोर 1-0 पर बनाए रखा। दूसरे हाफ में इंग्लैंड ने बराबरी की कई कोशिशें कीं। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी। स्पेन ने इसके साथ ही पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से मिली शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया।गोल्डन बॉलस्पेन की एताना बोनमाटी को गोल्डन बॉल अवॉर्ड से नवाजा गया। गोल्डन बॉल का अवॉर्ड टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर को दिया जाता है।गोल्डन ग्लव्सइंग्लैंड की मैरी इयरप्स को गोल्डन ग्लव्स का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड टूर्नामेंट की बेस्ट गोलकीपर को दिया जाता है।गोल्डन बूटजापान की हिनाटा मियाजावा के नाम गोल्डन बूट का अवॉर्ड रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 5 गोल किए।बेस्ट यंग प्लेयरस्पेन की सलमा ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। उन्हें बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड दिया गया।शानदार रहा फाइनल तक का सफर

ग्रुप स्टेज में स्पेन ने सिर्फ एक मुकाबला गंवाया। वह ग्रुप सी में जापान से हारकर दूसरी पोजीशन पर रहा। नॉकआउट स्टेज में स्पेन ने पहले स्विट्जरलैंड को हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में एक्स्ट्रा टाइम में नीदरलैंड को 2-1 से हराया। सेमीफाइनल में स्पेन ने स्वीडन को हराया और इसके बाद इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता। टूर्नामेंट में स्पेन ने 18 गोल किए। वहीं टीम ने 7 गोल खाए।

अब तक के विजेता
साल विनर रनर
1991 अमेरिका नार्वे
1995 नार्वे जर्मनी
1999 अमेरिका चीन
2003 जर्मनी स्वीडन
2007 जर्मनी ब्राजील
2011 जापान अमेरिका
2015 अमेरिका जापान
2019 अमेरिका नीदरलैंड्स
2023 स्पेन इंग्लैंड
Posted By: Shailendra Dixit