Elon Musk: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अपना स्टारशिप रॉकेट लॉन्च करने के बाद लौट रहे बूस्टर को पैड पर ही वापस उतार कर इतिहास रच दिया है। मस्क ने इस ऐतिहासिक मूमेंट का वीडियो भी शेयर किया है। इस पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी एलन मस्क की तारीफ की।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्पेस मिशन में एक नया इतिहास रच दिया है। उसने 13 अक्टूबर रविवार को अपने मेगा स्टारशिप रॉकेट का 5वां टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया। लगभग 400 फीट (121 मीटर) ऊंचा, स्टारशिप रॉकेट रविवार की सुबह दक्षिणी टेक्सास से लॉन्च हुआ और मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर से गुजरा। इस दौरान सुपर हैवी बूस्टर करीब 96 किलोमीटर ऊपर भेजा गया। हालांकि इसके बाद जब बूस्टर वापस लौट रहा था तब स्पेसएक्स ने इतिहास रच दिया। उसने लॉन्च पैड में मैकेजिला यानी कि दो मेटल आर्म के जरिए अपने सबसे शक्तिशाली स्टारशिप रॉकेट के वापस लौटते बूस्टर को सफलतापूर्वक रोक लिया।

The tower has caught the rocket!!
pic.twitter.com/CPXsHJBdUh

— Elon Musk (@elonmusk) October 13, 2024

बूस्टर को लॉन्च पैड पर ही रिकवर किया
बूस्टर जमीन से काफी ऊपर लटक गया। स्पेसएक्स द्वारा रॉकेट बूस्टर को तैरते समुद्री प्लेटफॉर्म पर उतारने के बजाय लॉन्च पैड पर ही रिकवर करना एक बड़ी उपलब्धि है। यह पहली बार है जब कंपनी ने बूस्टर को लॉन्च पैड पर ही रिकवर किया है। एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रॉकेट बूस्टर का शॉकिंग वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी एलन मस्क की तारीफ की।

Posted By: Shweta Mishra