कर्नाटक पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून, राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश
बेंगलुरू (एएनआई)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर से आगे बढ़ रहा है। इसके महाराष्ट्र, गोवा तथा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्वी हिस्से तथा उत्तर पूर्व भारत में अगले 48 घंटों में पहुंचने के आसार नजर आ रहे हैं।पश्चिमी तट पर आंधी व बारिशमौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश, आंधी-तूफान तथा गरज-चमक की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके असर से दक्षिण महाराष्ट्र से दक्षिण केरल के तटीय इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही यहां आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक की भी आशंका है।