भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मानसून समय से दो दिन पहले केरल तट पर पहुंच जाएगा। कमजोर चक्रवात यास की वजह से पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपनी वेदर रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, मानसून के 31 मई तक केरल के तट से टराने के आसार हैं। मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। इधर कमजोर चक्रवात यास पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा उससे लगे बिहार व उसके आसपास कम दबाव के इलाकों की ओर बढ़ रहा है।पूर्वी तथा पूर्वोत्तर में बारिश के आसारमौसम विभाग ने बताया कि कमजोर चक्रवात की वजह से कम दबाव वाले इलाकों पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम सहित हिमालय से लगे इलाकों में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। दक्षिण की ओर से आने वाली हवाओं की वजह से पूर्वोत्तर तथा पूर्वी भारत से लगे राज्यों में कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh