चक्रवात यास लगातार कमजोर होकर उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से यूपी बिहार सहित पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में बारिश के आसार हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। इस समय से मालदीव इलाके से गुजर रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि केरल के तट से यह 31 मई तक टकराएगा। आईएमडी का कहना है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए वातावरण अनुकूल बना हुआ है।बंगाल-बिहार में भारी बारिश के आसारभारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि चक्रवात यास झारखंड में कमजोर होकर उत्तर की ओर बढ़ चला है। यह लगातार कमजोर होकर कम दबाव वाले उत्तर के इलाकों की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार में बारिश के आसार बन रहे हैं। कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश की भी आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh