ओड़िशा तथा आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान, पश्चिमी भारत व उत्तर भारत से लौटा मानसून
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के और अधिक हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून लौट चुका है। दक्षिण पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़, झारखंड तथा बिहार के कुछ हिस्सों से लाैट रहा है। वापस लौटता दक्षिण पश्चिम मानसून इस समय मोतिहारी, गया, डाल्टेनगंज, अंबिकापुर, मांडला, इंदौर, गांधीनगर, राजकोट तथा पोरबंदर से होकर गुजर रहा है। गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल से अगले दो से तीन दिनों के दौरान वापस लौटने के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है।
Current Nowcast at 1600 IST today. For details kindly visit:https://t.co/w8q0AaMm0IReport any severe weather at:https://t.co/5Mp3RKfD4y
Download Damini App for Lightning Alerts:
Android-https://t.co/IYCSTf9o1U
IOS-https://t.co/gRs5rUfLW3 pic.twitter.com/APU6up4ptK — India Meteorological Department (@Indiametdept)
दक्षिण तटीय इलाकों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि अंडमान सागर तथा आसपास के इलाकों में चक्रवातीय हलचल है। अगले 48 घंटों के दौरान इस इलाके में लो प्रेशर बनता नजर आ रहा है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान ओड़िशा तथा आंध्र प्रदेश के तट की ओर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस दौरान इन राज्यों के तटीय इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होगी। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी होगी। तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।
You Tube Link: https://t.co/gx3GU9O7IA
Facebook link: https://t.co/I200d6xOTp — India Meteorological Department (@Indiametdept)
Youtube link:https://t.co/l6lAL4zdp0
Facebook link:https://t.co/uoibSagWQB — India Meteorological Department (@Indiametdept)