दक्षिण कोरिया: मर्स के छठे मरीज की मौत
इससे पहले अधिकारियों ने 23 और मामलों के आने की पुष्टि की थी. इसके बाद अब देश में मर्स के मरीजों की कुल संख्या 87 हो गई है.देश में अब तक 2300 मरीज़ों को ख़ास अलग-थलग वॉर्डो में रखा जा रहा है और 1800 स्कूल बंद किए जा चुके है.मर्स कोरोना वायरस है. इसके मरीजों में आमतौर पर बुखार, निमोनिया और ख़राब किडनी जैसी लक्षण पाए जाते हैं.मर्स के ज्यादातर नए मामले सियोल अस्पताल में सामने आए हैं.सियोल अस्पताल में ही मर्स के पहले मरीज़, सऊदी अरब से संक्रमण लेकर लौटने वाले कारोबारी, का इलाज किया गया था.
शनिवार को इस वायरस से पांचवे व्यक्ति की मौत हो गई थी. उनकी उम्र 75 साल थी.