एक सांस्कृतिक आयोजन के लिए दूसरे देश से 'कीचड़' के आयात को लेकर न्यूज़ीलैंड में भारी विवाद पैदा हो गया है।

न्यूज़ीलैंड के रोटोरुआ शहर में आयोजित होने वाले मडटोपिया फ़ैस्टिवल के लिए आयोजकों ने दक्षिण कोरिया से 68,000 डॉलर (क़रीब 44 लाख रुपये) में पांच टन मड पॉवडर आयात किया था।

एक स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, शहर की काउंसिल को लगता है कि उसने एक बेहतर सौदा किया है।

विवाद इस पर हो रहा है कि करदाताओं के पैसे का इस तरह इस्तेमाल किया जाना कहां तक उचित है।

स्थानीय अधिकारियों का तर्क है कि पांच टन मड पॉवडर अगले पांच मडटोपिया उत्सवों के लिए पर्याप्त है।

दिसम्बर में आयोजित होने वाला मडटोपिया एक ऐसा फ़ैस्टिवल है जिसमें संगीत की धुनों पर लोग कीचड़ में खेलते हैं।

अधिकारियों के अनुसार, ये पैसा केंद्रीय सरकार की ओर से आवंटित किया गया था और जिसकी भरपाई टिकटों की बिक्री से की जाएगी।

फिल्मी सॉन्ग ही नहीं रियल लाइफ में भी लोगों को छूने से लगता है झटका, कारण जान रह जाएंगे हैरान

करोड़ों का कारोबार
दक्षिण कोरिया का बोरियांग मड पॉवडर के लिए प्रसिद्ध है। हाल के सालों में यहां मांग में कमी आई है।

यहां खुद ही मड फ़ैस्टिवल बड़े पैमाने पर मनाया जाता है।

द कोरिया हेलाल्ड की ख़बरों के मुताबिक, दुनिया भर में गर्मी में आयोजित होने वाले उत्सवों में बोरियांग का मड फ़ैस्टिवल बहुत प्रसिद्ध है।

इस दौरान दुनिया भर से पर्यटक इस आयोजन के लिए यहां आते हैं।

चमत्कार! 13 घंटे तक नदी में बहती रही महिला, 80 किलोमीटर बाद निकाली गई जिंदा

इस समय दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट पर दस दिवसीय मड फ़ैस्टिवल का आयोजन हो रहा है।

पिछले साल के आयोजन में 40 लाख लोग शामिल हुए थे, जिसमें चार लाख विदेशी पर्यटक थे।

केबीएस रेडियो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस साल इस इलाके में कुल 6।5 करोड़ डॉलर आया।

शायद यही कारण है कि रोटोरुआ में इस तरह के आयोजन को लेकर आकर्षण बढ़ा है।

इंसानियत कभी मर नहीं सकती, इन 10 तस्वीरों को देख नफरत करना भूल जाएगी दुनिया

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra