साउथ अफ्रीकन फुटबॉल टीम के कैप्टन की गोली लगने से हुई मौत
गर्लफ्रेंड की बच गई जान
खबरों के मुताबिक, फुटबॉल प्लेयर सेंजो मेयिवा अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर मौजूद थे. तभी वहां पर कुछ अज्ञात हथियारबंद चोर घर में चोरी करने के इरादे से घुस आये. चोरों ने बंदूक दिखाकर मोबाइल, पैसे और अन्य सामान की मांग की. इसके बाद एक चोर ने सेंजो की गर्लफ्रेंड कुमालो पर बंदूक तानी दी. अपनी गर्लफ्रेंड को मुसीबत में देखकर सेंजो बीच में कूद पड़े, उसी समय चोर ने बंदूक चला दी. हालांकि 27 साल के सेंजो को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.
एक दिन पहले खेला था मैच
इस साल खेले गये चार क्वॉलिफायर मुकाबले में सेंजो ने कप्तानी की थी, जिसमें 15 अक्टूबर को रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो के साथ ड्रॉ रहा मैच भी शामिल है. सेंजो ने मौत से एक दिन पहले शनिवार को ऑर्लेंडो पिरेट्स की ओर से एजेंक्स केपटाउन के खिलाफ खेला था. यह मैच सेंजो की टीम ने 4-1 से जीता था. साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने सेंजो की मौत पर कहा, 'हमने सिर्फ कैप्टन नहीं खोया है, वह हमारा नेशनल हीरो था. प्रतिभावान प्लेयर की मौत से हम कभी उबर नहीं पायेंगे.' हालांकि पुलिस ने अपराधियों को पकड़वाने या उनके बारे में जानकारी देने वाले को 14 हजार डॉलर (8 लाख 60 हजार रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है.