दिल्ली में गत वर्ष दिसंबर में 23 वर्षीया युवती के साथ चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना की यहां पुनरावृति हुई. यहां दक्षिण अफ्रीका की ही एक 17 वर्षीया लड़की के साथ गत सप्ताह सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. बुधवार को उसकी मौत हो गई लेकिन यौन हिंसा की ऊंची दर वाले इस देश में इस घटना के विरोध में दिल्ली जैसे आक्रोश का अभाव दिखा.


रेप के दौरान फाड़ दिया लड़की का पेटकेप टाउन स्थित अखबार केप आर्गस के अनुसार दुष्कर्म के दौरान दुष्कर्मियों ने लड़की का पेट फाड़ डाला था. उसे केप टाउन से 130 किलोमीटर पूरब ब्रेडासडोर्प शहर के एक निर्माणाधीन भवन के पास फेंक दिया गया था. दिसंबर में दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शनों दौर शुरू हो गया था लेकिन ब्रेडासडोर्प में हुई इस घटना को लेकर ऐसा कुछ नहीं हुआ. महिला संगठनों का कहना है कि दुष्कर्म ने अब सदमा देने की शक्ति खो दी है. सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल लीग (एएनसी) की महिला संघ ने एक बयान में कहा है कि सामूहिक दुष्कर्म, बाल दुष्कर्म, बुजुर्ग  दुष्कर्म जैसी विभिन्न घटनाओं के पीछे कारण ढूंढ पाना मुश्किल है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh