South Africa Tour of India 2020 साल 2020 के शुरुआती तीन महीने टीम इंडिया के लिए काफी व्यस्त रहने वाले हैं। इस दौरान भारत को कई टीमों के साथ खेलना है। श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद भारत की अगली जंग साउथ अफ्रीका से होगी। आइए जानें क्या है भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का पूरा शेड्यूल...


कानपुर। South Africa Tour of India 2020 क्रिकेट के लिहाज से साल 2020 काफी बड़ा और महत्वपूर्ण रहने वाला है। खासतौर से टीम इंडिया को साल के शुरुआती महीने ही बैक-टू-बैक सीरीज खेलनी होगी। इस नए साल की शुरुआत भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ करेगी। फिर कंगारु भारत दौरे पर आएंगे, इसके बाद विराट सेना करीब एक महीने लंबे टूर पर न्यूजीलैंड जाएगी। जब यह तीनों सीरीज खत्म हो जाएंगी, तब भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।साउथ अफ्रीका करेगा भारत दौरासाल 2020 में मार्च में साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी। दरअसल कोहली एंड टीम मार्च के फर्स्ट वीक में न्यूजीलैंड दौरा पूरा कर भारत लौट आएगी। इधर विराट सेना भारत पहुंचेगी, इसके ठीक एक हफ्ते बाद प्रोटीज भारत खेलने आ जाएंगे। साउथ अफ्रीका को भारत में भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
12 मार्च से होगी शुरुआत


भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 मार्च से होगा। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 15 तारीख को लखनऊ में होगा जबकि तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। ये सारे मैच डे नाइट होंगे, जोकि दोपहर 2 बजे शुरु होंगे।ये है भारत बनाम साउथ सीरीज-

तारीखभारतीय समयानुसारमैचविरोधी टीम
12 मार्च2:00:PM1st ODIIndia vs South Africa – Dharamshala
15 मार्च2:00:PM2nd ODIIndia vs South Africa – Lucknow
18 मार्च2:00:PM3rd ODIIndia vs South Africa – Kolkata
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari